Top 5 film industries in India

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम भारत के प्रमुख 5 फिल्म उद्योग यानी फिल्म इंडस्ट्री की बात करने वाले, फिल्म इंडस्ट्री का नाम आते ही हमारे दिमाग में बॉलीवुड का नाम आता है क्योंकि बॉलीवुड है ही इतना प्रसिद्ध लेकिन फिर भी बॉलीवुड के अलावा भी हमारे देश में और भी बहुत सारे फिल्म उद्योग हैं जैसे तेलुगू, तमिल, कन्नड़, पंजाबी और ये सब लगातार अपने क्षेत्र और भाषा में अच्छी और गुणवत्ता वाली फिल्म बना रहे हैं इस आधार पर हमने भारत के पांच प्रमुख फिल्म उद्योगों की सूची तैयार की है, जो इस प्रकार है-

pikaso texttoimage film industries

#1. Bollywood
बॉलीवुड भारत का सबसे प्रसिद्ध और कामयाब फिल्म उद्योग हैं। बॉलीवुड की गिनती दुनिया के बड़े फिल्म निर्माण केंद्रों में की जाती है और फिल्मों की संख्या के आधार पर भी यह दुनिया का बहुत बड़ा फिल्म उद्योग है।

#2. Tollywood (Telugu Film Industry)
तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री जिसे टॉलीवुड के नाम से भी जाना जाता है यह तेलुगु भाषा में फिल्मों का निर्माण करती है।

#3. Kollywood (Tamil Film Industry)
इसे आम बोलचाल की भाषा में कॉलीवुड कहा जाता है यह तमिलनाडु राज्य में स्थित तमिल भाषा का फिल्म उद्योग है। यह उद्योग रजनीकांत और कमल हसन जैसे अभिनेताओं का घर है।

#4. Pollywood (Punjabi film industry)
पॉलीवुड या पंजाबी सिनेमा भारत और पाकिस्तान के पंजाब राज्य में पंजाबी भाषा का फिल्मी उद्योग है। पाकिस्तान में भी पंजाबी भाषा बोलने वालों की संख्या बहुत अधिक है इस कारण पॉलीवुड के दर्शकों की संख्या दोनों देशों में अच्छी खासी है।

#5. Sandalwood (Kannada Film Industry)
कन्नड़ भाषा का फिल्म उद्योग कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु में स्थित है। कन्नड़ फिल्में कर्नाटक में लगभग 950 सिंगल स्क्रीन थियेटर में रिलीज होती है।

Leave a Comment