हर साल 5 सितंबर को भारत में Teachers Day ( शिक्षक दिवस ) के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन स्कूलों में तरह-तरह के कार्यक्रम होते हैं और बच्चे Teachers बनते हैं। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से स्कूल बंद होने के कारण इस बार तो ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं होगा फिर भी एक शिक्षक का किसी भी छात्र के जीवन में खास महत्व होता है। कहा जाता है कि किसी भी बच्चे के लिए सबसे पहले स्थान पर उसके माता-पिता और फिर दूसरे स्थान पर शिक्षक होता है
शिक्षक एक बच्चे के भविष्य में महत्वपूर्ण योगदान देता है। एक शिक्षक के बिना छात्र का जीवन अधूरा रहता है।
लेकिन इस बार स्कूल बंद होने की वजह से हम ही आपको बताते हैं कि teachers day ( शिक्षक दिवस ) क्यों मनाया जाता है और इस दिन क्या-क्या चीजें होती हैं
और साथ ही इस पोस्ट में हमने कुछ Teachers Day Status और photos का भी कलेक्शन भी किया है जिनको आप अपने शिक्षकों को ऑनलाइन फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी भेज कर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता हैं?
भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन (5 सितंबर) भारत में शिक्षक दिवस ( Teachers Day ) के रूप में मनाया जाता है। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को 1962 से शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने अपने छात्रों से जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी। इसलिए पूरे भारतवर्ष में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता हैं।
शिक्षक दिवस कैसे मनाया जाता हैं?
शिक्षक दिवस पूरे देश में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन स्कूलों में स्टूडेंट्स शिक्षकों के लिए कई तरह के रंगा-रंग कार्यक्रमों को आयोजित करते हैं। स्टूडेंट्स अपने शिक्षक को तरह-तरह के गिफ्ट्स देते हैं। इस दिन शिक्षकों को मान-सम्मान देकर उनके काम की सराहना की जाती है। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों को उनके कार्य के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा जाता है। यह पुरस्कार हर साल देश के राष्ट्रपति द्वारा दिया जाता है। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से स्कूल बंद होने के कारण आप इस प्रकार के कार्यक्रम तो नहीं कर सकते लेकिन अपने शिक्षक को फेसबुक और व्हाट्सएप पर हमारे स्टेटस भेजकर उन्हें शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Teachers Day Status
गुरु ब्रह्मा , गुरु विष्णु ,
गुरु देवो महेश्वरा ,
गुरु साक्षात पारब्रह्म ,
तस्मे श्री गुरु देव नमः
Happy Teachers Day
Teachers Day Status in Hindi
सही क्या है ? गलत क्या है ?
ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ?
ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी ,
राहों को सरल बनाते हैं आप।
Happy Teachers Day
Teachers Day Status Hindi
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते
शब्द-शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डाँट से
जीवन जीना हमें सिखाते।
Happy Teachers Day
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मैं भाग्यशाली था कि
मुझे आप जैसा गुरु मिला
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Teachers Day Quotes
It is because of you that I am a strong and confident person today.
Happy Teachers’ Day!
Teachers Day Quotes 2024
I am extremely lucky to have you as a teacher in my life.
I will never forget your gentle smile!
Happy Teachers’ Day
Happy Teachers Day images
Teachers day quotes in english
I found guidance, friendship, discipline, and love, everything in one person. And that person is you.
Happy Teachers’ Day!
Quotes on teachers day
Wish you Happy Teachers Day! A good teacher is like a candle. It consumes itself to light the way for others.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है |
आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं
शिक्षक दिवस बधाई सन्देश
देवो रुष्टे गुरुस्त्राता गुरो रुष्टे न कश्चन:।
गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता न संशयः।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं इमेज
Happy Teachers’ Day Wishes
Sir, you have encouraged me at every step and been my strongest pillar of support.
Thank you for everything.
Happy Teachers’ Day!
Teachers Day Wishes
You are the most lovable teacher I have ever seen. I miss you so much!
Happy Teachers’ Day!
Teachers day wishes in english
Our parents gave us life and it was you who taught us how to live it. You introduced honesty, integrity, and passion to our character.
Happy Teacher’s Day 2021
Teachers day shayari
जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Teachers day shayari in hindi
माँ-बाप की मूरत है गुरू…
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy teachers day quotes
Dear Teacher, I would not be where I am in life right now, had it not been for your guidance and wisdom. I owe you all of success. Thank you! And a Happy Teacher’s Day!
You have a very special power of inspiring young people like me. We need more teachers like you in our schools and colleges. Happy teacher’s day to you!
Dear teacher, Thanks for supporting and enlightening all my way. If only I could have your blessing for a lifetime, I would succeed the way I have done always. Have a wonderful Teachers Day!
Teachers have to lead by example, and you have always been an excellent example to follow. As a student, I feel very grateful to have such a great mentor in my life. Happy Teacher’s Day!
Teachers day quotes in hindi
शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है,
गुरू का आशीर्वाद मिले इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है|
गुरू बखान में छोटा तो अंबर पड़ जाएँ,
ऐसे गुरू चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करते जाएँ।
गुरू के बिना ज्ञान कहाँ, ज्ञान बिना मान कहाँ,
गुरु ने दी शिक्षा जहाँ, सुख की सुख हैं वहाँ|
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो इसे आपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।