दोस्तों, अगर आप Student हो और सरकारी जॉब की तैयारी करते हो तो आप ने SSC के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन आपको यह नहीं मालूम की SSC क्या है ? और आप इससे सम्बंधित कुछ जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है । आपको यहाँ पर SSC से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी जो एक स्टूडेंट को जानना चाहिए । तो आप इस Article को Last तक जरुर पढ़े।
SSC क्या है ? [ What is SSC ]
Staff Selection Commission यानी SSC केंद्र सरकार के अधीन काम करती है और भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के विभिन्न के पदों के लिए Group B और C के कर्मचारियों की भर्ती करती है। इसका Headquarters नई दिल्ली में है।
भारत में सरकारी परीक्षाओं के लिए कर्मचारी चयन आयोग सबसे प्रसिद्ध संगठनो में से एक है जो की इंडिया में सबसे अधिक student को नौकरी देते है। SSC उन सभी student का पहला मनपसंद होता है जिनको सरकारी नौकरी में दिलचस्पी होती है ।
SSC हर साल हजारों की संख्या में Students को Govt Job देता है जिस Student को Govt Job की जरूरत होती है उस जरूरत को SSC ही पूरा करता है।
SSC Full Form ?
कर्मचारी चयन आयोग
Staff Selection Commission
SSC का इतिहास
दोस्तों, 4 नवम्बर 1975 को भारत सरकार द्वारा (GOI) ने एक आयोग का गठित किया था और इसे हम अधीनस्थ सेवा आयोग (SUBORDINATE SERVICE COMMISSION) कहते है । दोस्तों, 26 सितम्बर 1977 को अधीनस्थ सेवा आयोग को हटा कर कर्मचारी चयन आयोग रख दिया गया जिसे हम SSC के नाम से जानते है और इसकी ऑफिस राजधानी New Delhi में हैं ।
Different Post Offered By SSC
कर्मचारी चयन आयोग के आधार पर आप भारत सरकार के अंदर आने वाले विभिन्न बाकी पदों पर भर्ती किये जायेंगे यह आप पर डिपेंड करता है की आपको कौन सी पोस्ट चाहिए और आप उस पोस्ट को पाने के लिए कितना परिश्रम करते है ।
दोस्तों, वैसे तो SSC तक़रीबन 47 पदों के लिए भर्ती करता है ये निम्न कुछ महत्वपूर्ण पोस्ट हैं जिनके लिए SSC Exam करवाता हैं।
- Income Tax Inspector (ITI)
- Inspector (Examiner)
- Central Excise Inspector
- Assistant Enforcement Officer (AEO)
- Assiesent Section Officer (ASO)
- Court Clerck
- Constable
- Sub Inspector
- Inspector
- Junior Enginer (Civil)
- Junior Enginer (Mechanical)
Department जिसके लिए SSC भर्ती करता हैं !
दोस्तों, भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले मंत्रालय, और विभिन्न प्रकार के विभाग आते हैं । दोस्तों, मैंने आपको पहले अपने लेख के माध्यम से बतलाया हैं की SSC भारत सरकार के अधीन आने वाले रिक्त पदों पर अलग – अलग विभागों में भरने का काम करता हैं ।
SSC Exam को Pass करने के बाद आप इन सभी में से किसी एक विभागों के लिए नौकरी कर सकते हैं, जो इस प्रकार हैं ।
- Comptroller And Auditor General (CAG)
- Controller General Of Accounts (CGA)
- Controller General Of Defence Accounts (CGDA)
- Centeral Board Of Indirect Texes And Customs (CBIC)
- Centeral Vigilance Commission (CVC)
- Registrar General Of India
- Armed Forces Headquarters (AFHQ)
- Intelligence Bureau (IB)
- Centeral Bureau Of Investigation (CBI)
- Centeral Bureau Of Narcotics (CBN)
- National Investigation Agency (NIA)
- M/O Shipping
- Centeral Secretariat Service (CSS)
दोस्तों, परीक्षा साल में कब और कैसे होगी आपको SSC के Annual Examination Calender में सब मिल जायेगा आप देख सकते हैं ।
SSC Exam के लिए योग्यता ?
एसएससी बहुत सारी पोस्ट के लिए Exam लेता है और हर एक पोस्ट के लिए योग्यता के अलग-अलग मापदंड है।
Staff Selection Commission Salary
एसएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद मुझे कितनी सैलरी मिलेगी ?
सरकारी कर्मचारी की तनख्वा दो चीजों पे निर्भर करती है सबसे पहली चीज की आप किस पद के लिए चुने गये हैं, और दूसरी बात बता दूँ की आपकी पोस्टिंग किस शहर में हुई है । शहरों को x , y और z क्लास में बाँट गया ।
X , Y And Z Class Cities in SSC
दोस्तों , कभी भी आपने किसी government job की official notification को देखा होगा तो उसमे x y और z का option जरुर आता है और उसी प्रकार ssc के Official Recruitment Notification में होता ही है । जो कि एक बहुत बड़ा आधार है और आपको मिलने वाली सैलरी कितनी मिलेगी यह तय करता है ।
हालांकि, मैं आपको बता दू की एक ही पोस्ट के अलग – अलग तनख्वा मिल सकती है। और ‘ X’ class cities के लिए चुने गये छात्र की तनख्वा सबसे ज्यादा होती है और ‘Z’ Class Cities के चुने गये छात्र की तनख्वा सबसे कम होती हैं ।
ऐसा क्यों ?
ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि अगर आपकी पोस्टिंग बड़े शहर में हो गयी तो आपके खर्चे भी बहुत ज्यादा होने लगते है और अगर छोटे शहर के तौर पर देखे तो कम तनख्वा में आपका काम चल सकता हैं। किसी भी city का Classification उस शहर में होने वाले खर्चे और मंहगाई पर निर्भर करता है ।
SSC की तैयारी कैसे करे ?
सबसे पहली बात तो यह है की आपको तय करना होगा की आप ssc के किस exam के लिए तैयारी कर सकते है उसके बाद ही आप आगे की योजना बना सकते है । आम तौर पर छात्र के मन में एक ही सवाल रहता है की वो कितने घंटे पढ़े की ssc के exam में सफलता प्राप्त कर सकते है, इसका जवाब तो देना मुश्किल है क्योंकि कुछ छात्र एक सवाल में एक घंटा लगाते है तो कुछ छात्र उसी सवाल को समझने में चार घंटा लगा देते है तो इसका जवाब तो छात्र खुद ही decide कर सकते है की वो कितनी देर पढ़ाई कर सकते है ।
SSC की किसी भी पोस्ट के लिए Exam देने से पहले आपको एक अच्छे से Coaching institute में कोचिंग कर लेनी चाहिए क्योंकि आजकल Compitition बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है बिना कोचिंग के Selection होना बहुत ही मुश्किल हो गया और कोचिंग का चुनाव करते समय बहुत ही सावधानी बरतें क्योंकि आज कल Coaching institute एक दुकान की तरह काम करती हैं तो आपको कोचिंग का चुनाव बहुत ही धैर्य से और समझदारी से करें।