Shivaji Maharaj motivational quotes in Hindi

आज की इस पोस्ट में हमने भारत के एक महान राजा और रणनीतिकार छत्रपति शिवाजी के मोटिवेशनल कोट्स का कलेक्शन किया है। छत्रपति शिवाजी का पूरा जीवन मुगलों से संघर्ष करते हुए बीता था। लेकिन उन्होंने कभी मुगलों से हार नहीं मानी और महाराष्ट्र में मराठा साम्राज्य की नींव रखी तो हमें उनके जीवन से प्रेरणा मिलती है कि हमें भी निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए हमेशा अपने आप को मोटिवेट रखना चाहिए और लक्ष्य प्राप्ति की तरफ निरंतर संघर्ष करना चाहिए इसी संदर्भ में हमने छत्रपति शिवाजी के मोटिवेशनल कोट्स का कलेक्शन किया है तो आपको ये एक बार जरूर पढ़ने चाहिए।

Shivaji Maharaj motivational quotes

जरुरी नही कि विपत्ति का सामना,
दुश्मन के नजदीक रहकर ही किया जाये।
वीरता तो दुश्मन से विजय मे है।

जब इरादे पक्के हों तो पहाङ भी एक मिट्टी का ढेर लगता है।

शत्रु को कमजोर समझना या
बहुत अधिक बलवान समझना
दोनों ही स्थिति घातक है।

स्वतंत्रता वह वरदान है, जिसे पाने का अधिकारी हर किसी को है।

एक छोटा कदम छोटे लक्ष्य पर,
बाद मे विशाल लक्ष्य भी हासिल करा देता है।

जब आपकी मंजिल जीत हो,
तो उसे हासिल करने के लिए
चाहें कितना भी पुरुषार्थ क्यों न करना पड़े,
चाहें कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े हमेशा तैयार रहें।

अगर इंसान के पास आत्मबल है,
तो वो पूरी दुनिया को अपने हौसले से हरा सकता है।

Shivaji Maharaj motivational quotes in Hindi

जो इंसान ख़राब समय मे भी पुरे मनोयोग से, अपने कार्यो मे लगा रहता है।
उसके लिए समय भी खुद को बदल लेता है।

आत्मबल, सामर्थ्य देता है, और सामर्थ्य, विद्या प्रदान करती है। विद्या, स्थिरता प्रदान करती है, और स्थिरता, विजय की तरफ ले जाती है।

जो व्यक्ति स्वराज्य और परिवार के बीच स्वराज्य को चुनता है, वही एक सच्चा नागरिक होता है ।

जरुरी नही की शरीर से लड़कर ही जीत हासिल की जाए
बल्कि बुद्धि से भी किसी को भी परस्त किया जा सकता है।

यह आवयश्यक नहीं की स्वयं की गलती से ही सीखा जाए,

दूसरों की गलती से सीख लेते हुए सफलता पाई जा सकती है।

कोई भी कार्य करने से पहले उसका परिणाम सोच लेना हितकर होता है, क्योकी हमारी आने वाली पीढी उसी का अनुसरण करती है।

तो दोस्तों आपको यह छत्रपति शिवाजी के मोटिवेशनल कोट्स कैसे लगे हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताना हमने यह पोस्ट लिखते समय बहुत ही सावधानी बरती है लेकिन फिर भी हमसे कोई गलती हो गई है तो आप हमें वह कमेंट में लिख कर बता सकते हैं हम उस में तुरंत सुधार कर लेंगे।

Leave a Comment