50+ Sandeep Maheshwari Motivational Quotes in Hindi

दोस्तों आप सब कैसे हैं? क्या आप अपने कॉन्फिडेंस लेवल को बढ़ाने के लिए और अपनी जिंदगी को एक नया मोड़ देने के लिए किसी जोशीले विचारों के इंतजार में हैं?
यदि हाँ तो यह पोस्ट आपके लिए काफी बेहतर साबित होगी। यदि आप अपने कॉन्फिडेंस लेवल को और अधिक बढ़ाना चाहते हैं और सफलता की ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं जिसके बारे में हमारे आसपास के लोग सिर्फ सोचते ही रह जाते हैं तो आपके लिए आज हम ऐसे ही बेहतरीन और जुनून की आग भर देने वाले Sandeep Maheshwari के Quotes और उनके विचारों को लेकर आए हैं जो आपको अंदर ही अंदर जोशीला बना देगा।

दोस्तों आज संदीप महेश्वरी को कौन नहीं जानता ? किसी भी क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति चाहे वह विद्यार्थी हो या व्यापारी, संदीप माहेश्वरी किसी के पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने अपने कॉन्फिडेंस लेवल को इस तरह बढ़ाया है कि आज करोड़ों की संख्या में लोग उनके फैन है।

संदीप माहेश्वरी जिस तरह से अपने मोटिवेशनल सेमिनार में लोगों को जिंदगी बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं। वाकई में काबिल ए तारीफ है। संदीप माहेश्वरी के बारे में यह काफी कम लोग जानते हैं कि वह अपने स्कूली दिनों में काफी सुस्त विद्यार्थी रह चुके हैं। लेकिन आज उन्हें देखने पर इस बात का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। उनके अंदर Motivation और Inspirational की जो आग धधकती है उसकी प्रशंसा वाकई में बेहद जरूरी है।

इस पोस्ट में हमनें Sandeep Maheshwari के Motivational Quotes का Collection किया है जिनको पढ़ने के बाद आप के अंदर जोश और जुनून की एक आग सी लग जायेगी। ये सब कोट्स आपको आपके मुकाम तक पहुंचाने में इस तरह मदद करेंगे जैसे मानो चाबी देकर किसी खिलौने को जीवित कर दिया जाता है।

दोस्तों संदीप माहेश्वरी जी केवल लोगों को मोटिवेट ही नहीं करते हैं बल्कि अपने परिवार और दोस्तों के साथ अच्छे संबंध कैसे बनाए रखें वो सब भी हमें सीखाते हैं। इसलिए आज की इस पोस्ट में हमने संदीप माहेश्वरी जी के मोटिवेशनल कोट्स का कलेक्शन किया है इन कोट्स को पढ़ने के बाद आपका जीवन जीने का तरीका बदल जाएगा और समाज को देखने का नजरिया भी आपका बदल जाएगा

Sandeep Maheshwari quotes

आपको खुद की नजर से उठाना है,
जो इन्सान खुद की नजर से उठ गया
वो दुनिया की नजर से अपने आप उठ जायेगा।

जीवन आपका इंतज़ार कर रहा हैं,
अपना बेस्ट शॉट दे।

या तो अपने दिमाग को कण्ट्रोल करो,
नहीं तो यह तुम्हे कंट्रोल करेगा।

अगर आपने अपनी आदते बदली तो
आपकी जिंदगी भी बदलेगी,
नहीं तो आपकी जिंदगी में वही होगा जो हमेशा से होता आया है।

कामयाबी अनुभव से आती है,
और अनुभव गलियों से यानी ख़राब अनुभव।

आप को पावरफुल बनना है,
इसलिए नहीं कि आप किसी को दबा सको,
आपको पावरफुल बनना है इसलिए कि कोई आपको दबाद नहीं सके।

Sandeep Maheshwari quotes in Hindi

डिजायर चुनना है तो बड़े से बड़ा चुनो ना, बड़े से बड़ा..!! इस दुनिया का सबसे बड़ा।

सफलता के लिए ज़रूरी है कि न मैदान छोड़ा जाए और न ही इंतज़ार में समय बर्बाद किया जाए
गतिशीलता ही सफलता है।

यदि आप जीतते हैं तो आप नेतृत्व करते हैं।
लेकिन यदि आप हारते हैं तो भी आप मार्गदर्शन कर सकते हैं।

अगर अन्दर से आपके अन्दर दम नहीं हैं और आप शोर्ट-कट ढूंढ रहें है तो आज नहीं तो कल आप गिरोगे ही गिरोगे वो भी मुंह के बल गिरोगे

Sandeep Maheshwari motivational speech

फ़ैल होने के बाद भी मेरे अन्दर यह हिम्मत है कि मैं आगे बढ़ता रहूगा,
मैं हार नहीं मान रहा
तो अगर इतनी बुरी स्थिति से जब में ऊपर उठुगा
तो मैं क्या उठुगा

जिस वक्त आप उस चीज की तरफ देखते हो जो आपके पास में नहीं है उस वक्त आपकी किस्मत बुरी होती है और जिस वक्त उस चीज की तरफ देखते हो जो आपके पास में है उस Moment में आपकी किस्मत अच्छी होती है।

जिसको पता है कि
जो काम मैं क्या कर हर हूँ वो क्यों कर रहा हूँ
जिसको यह पता है कि क्या कर रहा हूँ
जिसको यह पता है कि कैसे करना हैं
तो उसको कोई क्या हिलाएगा।

जब आपको ऐसी चीज की खोज करनी है जो आज तक किसी ने नहीं की हो,
और यह डिजायर पनप जाये एक बार,
तो आपको कुछ करना नहीं पड़ेगा,
वो डिजायर आपके जरिये से काम करने लग जाएगा।

एक तरह है जो आप करना चाहते हो,
जो आप बनना चाहते हो,
जो आप पाना चाहते हो
और दूसरी तरह है जो
ये दुनिया आपसे करवाना चाहती है।

Sandeep Maheshwari best quotes

यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को खोज रहे हैं जो आपकी जि़न्दगी बदल सकता है तो आप स्वयं के चेहरे को आइने में देखिए।

कामयाब होना कोई बड़ों का खेल नहीं,
ये बच्चों का खेल है।
यानी कामयाबी इतनी कठिन भी नहीं है।

कोई भी कार्य बिना सोच विचार के करना और कोई भी विचार बिना कार्य के करने से आपको 100 प्रतिशत असफलता प्राप्त होगी।

पहले आपको खुद के Commitment पुरे करने है,
जब आप अपने खुद के Commitment पुरे नहीं कर पा रहे हो तो दुसरो को दिए हुए Commitment क्या पुरे करोगे?

संदीप माहेश्वरी कोट्स

अपने दिमाग को ऐसा प्रशिक्षण दो कि वो हर परिस्थति में अच्छा ही देखे।

यदि आपके पास आपकी ज़रूरत से ज़्यादा है तो उसे ज़रूरतमंदों के साथ बांटिए।

कोई भी ऊँचाई इतनी कठिन नहीं है कि उस तक नहीं पहुँचा जा सके।

आज मैं जो कुछ हूँ अपनी असफलताओं की वजह से हूँ।

अगर आप महानता प्राप्त करना चाहते हैं तो दूसरों की इज़ाजत लेना बंद कर दीजिए।

गलतियाँ ये बताती हैं कि आप प्रयास कर रहे हैं।

Sandeep Maheshwari motivational quotes

दूसरा क्या सोचेगा ये मत सोचो,
वो भी यही सोच रहा है।

मैं सपनों की दुनिया में रहकर उन सारे सपनों के सच होने के सपनों को जीता हूँ।

जिस व्यक्ति ने अपनी आदत बदल ली वो कल बदल जाएगा और जिसने नहीं बदली उसके साथ कल भी वही होगा जो आज तक होता आया है।

जिस क्षण आप खुद को महत्व देना शुरू कर देंगे,
दुनिया आपकी कदर करना शुरू कर देगी।

Sandeep Maheshwari quotes on love

प्यार से बड़ा कुछ नहीं है।

जहां प्यार है वहां डर नहीं है।

आप जिससे प्यार करते हैं उसे करने से कभी न डरें।

इच्छा से कार्य करना बंधन है।
प्यार से काम करना स्वतंत्रता है।

प्रेम कोई अस्थायी भावना नहीं हैं।
कभी – कभी दैनिक भावनाएं बदल जाती हैं।
लेकिन सच्चा प्यार बिना शर्त हमेशा के लिए है।

यद्यपि आप उसे पसंद करते हैं या नहीं,
यद्यपि आप उसे स्वीकार करते हैं या नहीं,
यद्यपि आ उसमें विश्वास रखते हैं या नहीं
लेकिन आपकी जिंदगी को आपको पसंद करना होगा।

Inspirational quotes by Sandeep Maheshwari

खुद पर शक करना बंद करो,
कड़ी मेहनत करो, इसे पूरा करो।

अपने आप को खुद को नजरो में उठाईये,
जो इन्सान अगर खुद की नजरो में उठ गया वो फिर दुनिया की नजरो में अपने आप उठ सकता हैं।

जो भी मन में आए उसे खुलकर पूरे मन से करो क्यूकी एक बार वक्त गुजर गया तो वो वक्त फिर दोबारा नही आने वाला हैं।

एक बात हमेशा याद रखना जो भी होता है वो हमेशा अच्छे के लिए ही होता हैं।

आखरी शब्द:
इस पोस्ट में हमने संदीप माहेश्वरी के मोटिवेशनल कोट्स का कलेक्शन किया था। उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगे तो अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वो लोग भी मोटिवेट हो सके।
दोस्तों संदीप माहेश्वरी जी ने अपने जीवन में बहुत सारे संघर्ष किये लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी इस वजह से आज उन्हें सब लोग जानते हैं तो यदि दोस्तों आप भी कठिन परिश्रम करते हैं और अपना कार्य मेहनत और ईमानदारी के साथ करते हैं तो आप भी अपने जीवन में सफल हो सकेंगे तथा लोग आपकी तारीफ करेंगे।
तो दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताना।
धन्यवाद!

Leave a Comment