RRR movie dialogues in Hindi

400 करोड़ की लागत से बनी एस एस राजामौली की मल्टीस्टारर फिल्म RRR काफी दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है। यह फिल्म तमिल, तेलुगू तथा हिंदी सहित लगभग 10 भाषाओं में रिलीज हुई है। और यह अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम दो स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर आधारित एक बेहतरीन फिल्म है। और फिल्म से बेहतरीन है इसके डायलॉग जिन्हें Sai Madhav Burra ने लिखा है। RRR फिल्म के डायलॉग्स में आपको दर्द, प्रेम और दोस्ती की भावना दिखाई देती है। जो इन्हें खास बनाती हैं तो RRR फिल्म के डायलॉग कुछ इस प्रकार से हैं –

जान से भी प्यारी तुम्हारी दोस्ती तो हमेशा होगी खुशी-खुशी कुर्बान हो जाऊंगा

अपनी जंग ढूंढते हुए हथियार खुद ब खुद आएंगे।

शेर को पकड़ने के लिए शिकारी चाहिए।

बहुत खतरा है, जान गंवा दोगे।

मुझे यहां छोड़कर मत जाओ मां की बहुत याद आती है।

दोस्तों यह पोस्ट हमने बहुत ही सावधानी पूर्वक लिखी है अगर फिर भी हमसे कोई गलती हो गई है तो आप हमें वह कमेंट में लिख सकते हैं हम उस में तुरंत सुधार कर लेंगे। यह सभी डायलॉग हमने RRR मूवी के ट्रेलर से लिए हैं।
धन्यवाद!

Leave a Comment