जो भाई-बहन कोरोना के चलते इस बार दूर हैं, वो जल्दबाजी न करें, जहां हैं वहीं से रक्षाबंधन मनाएं। वीडियो कॉल, ऑडियो कॉल के जरिए एक दूजे को देखें, दुआएं करें, लम्बी उम्र की मनोकामना करें।
हमने इस Post में बहुत सारे शुभकामनाओं के Msg का Collection किया है तो आप अपने भाई बहन को ये Msg भेज सकते हैं या फिर Whatsapp पर स्टेटस लगा सकते हैं
भाई-बहन के प्रेम उत्सव का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन का पर्व इस बार 22 अगस्त को कई शुभ संयोग में मनाया जाएगा।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई
सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ
रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है।
राखी का त्यौहार है,
खुशियों की बहार है,
भाई-बहन का प्यार है,
मुबारक हो आपको
” रक्षाबंधन का त्यौहार “
Raksha bandhan ki hardik shubhkamnaye
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ार किलो की मेरी बहना है
हल्दी है तो चन्दन है
राखी है तो रिश्तों का बन्धन है
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
रक्षाबंधन का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है
त्योहारों का त्यौहार, राखी का त्यौहार,
जिसमे झलकता हैं भाई बहिन का प्यार ।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो
Raksha bandhan ki hardik shubhkamnaye
भैया राखी के बंधन को निभाना, बेहन को ना भूलना।
फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
दुनिया में सबसे अच्छे मेरे भैया हैं…!!
रोली हुई राखी हुई और हुई मिठाई,
अब तो मेरा उपहार दे दो मेरे प्यारे भाई!
रंग बिरंगी राखी बाँधी,
फिर सूंदर सा तिलक लगाया,
गोल गोल रसगुल्ला खाकर,
भैया मन ही मन मुस्कुराया !
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको ये Post बहुत पसंद आई होगी आप इन स्टेटस को अपने Whatsapp में लगा सकते हैं या फिर Facebook और Instagram Story में Upload कर के अपने भाई – बहन को शुभकामनाएं भेज सकते हैं।