नमस्कार दोस्तों, आज की इस Post में हमनें कुछ Unique Rajput Status का Collection किया है वो भी Hindi & English दोनों भाषाओं में। दोस्तों, राजपूत (संस्कृत के राजपुत्र से) भारतीय उपमहाद्वीप का एक जातीय समूह है जिसमें कई जातियाँ, उपजातियाँ और कुल सम्मिलित हैं। राजस्थान को ब्रिटिशकाल में Rajputana भी कहा गया है। भारतीय इतिहास के विवरणों में हर्षवर्धन के उपरान्त के कालखण्ड, सातवीं से बारहवीं शताब्दी के दौर को “राजपूत युग” कहा जाता है। राजपूतों ने कभी भी किसी के सामने झुकना नहीं सीखा उन्होंने हमारे देश को हमेशा विदेशी ताकतों से बचा कर रखा है। Rajput अपनी आन-बान और शान के लिए जीते है यह कठोर परिश्रमी होते हैं और हमेशा जो ठान लेते है उसे पूरा करते है। Rajput एक बार अगर किसी को वचन दे देता है तो वह उसे जीवन भर निभाता है चाहे उसके लिए उसे अपना मस्तक ही क्यों न कटाना पड़े। इसीलिए हमने आज राजपूतों के लिए Rajput Status लिखे है। दोस्तों अगर आप Internet पर Search करते है Rajput Status, Rajputana Status या Qoutes तो आप सही जगह पर आये हैं। Rajput समाज के शौर्य को कौन भूल सकता है, और उन्ही के लिए कुछ Attitude से भरे Hindi status आपको इस Post में मिल जायेगे, दोस्तों आप इन status को Facebook, Whatsapp और दूसरी सभी Social media Websites पर Upload कर सकते है। और अगर आपको ये Status / Photos पसंद आए तो अपने Friends के साथ Share जरूर करें।
Rajput Status
जिन कामा पै सरकारी बैन है,
ठाकुर साहब उन कामा का फैन है।।
Rajput की यारी सबसे न्यारी
अच्छी लगे देशभक्ति और ईमानदारी
Rajput नाम है उस इंसान का
जो पक्का है अपने ईमान का
हम राजपुत वंश के चीते हैं
जो अपने दम पर जीते हैं।
दुनिया time के अनुसार चाल्या करे,
अर Rajput अपणी ज़िद क अनुसार
पैसों का घमंड नही है
राजपूत होने का घमंड है||
Rajput cute ना होया करते
हाम तो कसुते होया करे ह
राजपूत का दिल नरम
अर दिमाग गर्म होया करअ।
Rajputana Status
कागजो पर तो अदालते चलती है
हम तो राजपूत के छोरे है
फैसला on the spot करते है।
#RAJPUTANA
ना 16 का डोला
ना 46 की छाती
घर में घुस के मारेंगे बेटा
क्योंकि राजपूत सः म्हारी जाति
Rajput ना किसी से डरता है,
ना किसी पर मरता है।
जो भी करता है,
अपनी मर्जी से करता है।।
बात जब अपने स्वाभिमान की हो,
और राजपूताने के सम्मान की हो,
तो फिर पीछे हटते नही हम,
चाहे बाजी फिर अपनी जान की हो !!
राजपूतो के गांवों में आतंक
इसलिए भी कम होता हैं,
क्योंकि वहाँ दरवाजा नही,
लट्ठ मजबूत होता हैं ।।
Rajput Attitude Status
अंदाज़ कुछ अलग है हम जाटों का
सबने Attitude रखने का शौक है,
और हमने Attitude तोड़ने का
तेरा यो Ego तो दो दिन की कहाणी सै
अर महारा Attitude तो
बचपन त खानदानी सै
Rajput सा हम,
म्हारा स्वागत बाद म
अर धारा 144 पहला लगाई जाया करै।
Rajput खुद नहीं सोचता
दूसरो को मजबूर करता है
सोचने के लिए
जिंदगी राजपूत की अगर जंग है,
तो उसका Attitude भी दबंग है|
#जय_राजपुताना
राजपूत की बोली और
बंदूक की गोली
हमेशा Powerful होती है
Rajput status image
Rajput Status in Hindi
राजपूत हूं राजपूती शान रखता हूं, और दुश्मनों के लिये मयान में तलवार रखता हूं|
पंगा लेना गोली की रफ़्तार से पर कभी मत टकराना राजपूत की तलवार से
साले धुल उड़ा नहीं सकते राजपुतो उड़ाने की बात करते हैं
सुधर जाओ, वरना सुधार देंगे,
संभल जाओ, वरना फाड़ देंगे। राजपूत
Branded जूते नहीं, पैरो में जुती रखो, राजपूत हो थोड़ा राजपुतो वाले शौक रखो
कुत्ते तो सब पालते है , लेकिन राजपूत तो सिर्फ शेर पालते है।
Rajput FaceBook Status
जहाँ Matter बड़े होते है
वहाँ ठाकुर साहब खड़े होते है।
बाईसा राजपूत Date पर नहीं,
तारीखों पे जाते हैं ।।
सुधर जाओ, वरना सुधार देंगे,
संभल जाओ, वरना फाड़ देंगे
वो राजपूत भी कोई राजपूत होवे|
जका के मुछ कोनी होव||
Status on Rajput
सांप का काटया,
और राजपुत का मारया,
पानी तक ना मागता|
मगरमच्छ की पकड़
और राजपूतों की अकड़
जबरदस्त होती है|
औकात मे रहकर बात कर बेटा
जो राजपूत की आँख में खटकते है|
वो फिर शमशान मे भटकते है||
ना करते बुरे काज
हमें है राजपूत होने पर नाज़
सबसे आगे राजपूत समाज
ज्यादा गर्म मत हो
मैं राजपूत हूं
लोहे को भी पिघला देता हूं।
दिल तो शेर के पास भी होता है
लेकिन छाती ठोक के चलना है तो
राजपूत की तरह का जिगरा चाहिए|
Rajputana Quotes
न राजपूत गिरा न
राजपूत के हथियार गिरे ,
पर राजपूतो को गिराणे मे
लोग कई बार गिरे।
युध्द के मैदान मे और
बाईसा के ईश्क मे Risk होता है,
लेकिन जहाँ Risk होता है,
वहा पे राजपूत का होना Fix होता है।
हमारी गुस्ताखी की हद मत पूछ,
हम राजपूत है|
जमीन पर पैर रखकर
आसमान कुचल देते है||
किसी ने पूछ लिया की
बन्नागीरी कहां चलती है ।
हम ने भी कह दिया
तु बोले वहा चला दे|
Quotes On Rajput
पानी मर्यादा तोड़े तो
विनाश
और राजपूत मर्यादा तोड़े तो
सर्वनाश
देशी लुक मे देशी छोरा
मुंछ मरोडी गांव मे टोरा
आँख खोल के देख बावली
यार तेरा राजपूत बावली||
राजपूत के ठाठ देख कर तो आजकल
शहर की छोरियां भी कहण लाग री है।
ना दवा चाहिए ना दर्द चाहिए|
हमें तो बस राजपूत का छोरा चाहिए||
करके block सोचती होगी
Miss करता होगा,
राजपूत तो गिरे हुए पैसे नही उठाते,
तू तो फिर भी चवनी है||
बाप के सामने अयाशी
और राजपूत के सामने बदमाशी,
बेटा भूल कर भी मत करिओ|
वरना बेटा हम वो राजपूत है जो
Garden में प्रसाद बाँट दिया करता है.
Rajputana Quotes images
Rajput Royal Status
देख पगली गाज़र का हलवा
और राजपूत का जलवा
दोनों होश उड़ा देते है…
बंगले, गाडी तो राजपूत की
घर घर की कहानी हैं,
तभी तो दुनिया राजपूत की दिवानी हैं,
जंगल में शेर की दहाड़ ही काफी है
और शहर में हमारा नाम
राजपूत ही काफी है।
हुक्म का इंतजार तो नोकर करते है|
ठाकुर तो मूड के
हिसाब से काम करते हैं||
Rajput WhatsApp Status
किसी ने गैंगस्टर बनना है,
किसे IPS बनना है.
पर हमने हर जन्म में
राजपूत बनना है..
सुन पगली तू जब चलती है ,
तो ज़माना रुक जाता है|
लेकिन जब ये राजपूत चलता हैं तो
ज़माना झुक जाता है ||
ठाकुरों की मूँछ
और शेर की पूँछ
जब हिलती है तो
कयामत आ जाती है!
बन्ना से पंगा और
उनके साथ कभी दंगा मत करना
वरना चोराये पे नंगा और
अस्तियो को गंगा में बहा देंगे ।
Rajput Banna Status
हुकुमत हमारा ख्वाब हैं पर,
गुलामी भी लाजवाब है,
बन्ना आप शबाब हो तो,
हम बाईसा भी लाजवाब है…
इज्जत दोगे तो इज्जत पाओगे
अगर अकड़ दिखाओगे तो ..
बन्ना का कुछ नहीं ..
उखाड़ पाओगे ..
3 चीजे दुनीया मे मशहुर है
नदी मे नाईल
सरकारी फाईल
बन्ना की सटाईल..
कुंडली में शनि,
दिमाग में मनी
और बन्ना से दुश्मनी
तीनो हानिकारक हे |
कंप्यूटर के जैसा दिमाग था
मेरा बाईसा ने
love you लव you
कर के हैंग कर दिया
Rajput status in English
I am Rajput
With A Cool Attitude
Don’t mess with Rajput otherwise,
you will mess with life.
Everyone fears Yamraj
Yamraj is only afraid of Rajput
We are Rajput
We broke Bones not heart
Never Fall Rajputana.
Never Fall Rajputana pride .
But in the Fall of Rajputs,
people have fallen many times .
यहाँ पर दिए गए सभी Status निश्चित रूप से आपके व्यक्तित्व को परिभाषित करेंगे। ये सभी Rajput Status हम ख़ास आपके लिए चुनकर लाये हैं। आशा करते हैं कि आपको यहाँ पर दिए गए सभी Rajput Status जरूर पसंद आये होंगे। तो दोस्तो आप इन सभी Status को अपने दोस्तों तथा चाहने वाले लोगो के साथ Share करना बिल्कुल ना भूलें। इसके साथ ही अगर आपके पास भी कुछ Unique Rajput Status हो तो हमें Comment में लिखकर जरूर बताए या फिर Social Media पर Follow करके भी आप अपने Status हम तक पहुँचा सकते हैं। अगर हमें आपके Status पसन्द आएंगे तो निश्चित रूप से इसे अपने संग्रह में शामिल करेंगे। अगर आपको ये Rajput Status अच्छे लगें हो तो आप हमारी Website newzbeat.co.in को Home Screen पर Add कर लीजिए ताकि जब भी आपको किसी Status की जरूरत पड़े तो आप सीधे हमारी Website newsbeats.in से उसे Download कर सके।