दोस्तों हर किसी के जीवन में एक समय ऐसा आता है जब वह अपनी हिम्मत हार जाता है, अथार्त सफलताओं के बोझ के नीचे दब जाता है। और दोबारा खड़े होकर मेहनत करने की हिम्मत उसमें नहीं रहती है तो उस समय हमारा कर्तव्य होता है कि हम उस व्यक्ति को मोटिवेट करें उसके गिरे हुए आत्मविश्वास को बढ़ाएं और उसे Life में कुछ नया करने के लिए प्रेरित करें। तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैंने निराश्रित हुए लोगों को मोटिवेट करने के लिए कुछ Never give up quotes का कलेक्शन किया है।
दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट है और बहुत तैयारी करने के बाद भी आपको एक अच्छी नौकरी नहीं मिले तो आप निराश हो जाते हैं।
या फिर आप एक बिजनेसमैन है और अपनी पूरी जिंदगी उसी बिजनेस को समर्पित कर देते हैं फिर भी उसमें आपको कोई बहुत अधिक फायदा नहीं मिलता है।
या फिर निराश होने का कारण परिवार के लोगों से रिश्ते कमजोर पड़ जाना भी हो सकता हैं।
ऐसी स्थिति में आदमी बहुत ही निराश और उदास हो जाता है लेकिन ऐसे समय में हमें उसे मोटिवेट करना चाहिए और जिंदगी का सही मतलब समझाना चाहिए।
इसीलिए आज की इस पोस्ट में हमने दुनिया भर की Never give up quotes को कलेक्ट किया है ताकि ऐसे समय में हम उस व्यक्ति को मोटिवेट कर सके और उसे अगली बार अधिक मेहनत के साथ प्रयास करने के लिए प्रेरित करें।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आएगी अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ इसे शेयर जरूर करें।
मन के हारे हार है,
मन के जीते जीत।
कुछ चीज रोने से नहीं…
सब्र करने से मिलती हैं …!!
अगर आपको कुछ बड़ा करना है,
तो बड़े लोगो की तरह सोचो।
जिनसे कोई उम्मीद नहीं होती,
अक्सर वही कमाल करते है।
हिम्मत बताई नहीं,
दिखाई जाती है।।
खुद को ऐसा बनाना है
की लोग ब्लॉक नहीं सर्च करे।
महानता कभी न गिरने में नहीं,
बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है।
जब भाग्य साथ नहीं दे रहा तो
समझ लेना मेहनत साथ देगी !
जिनके पास इरादे होतें हैं,
उनके पास बहाने नहीं हुआ करते।
सपनों को सच करने से पहले..
सपनों को ध्यान से देखना होता है।
जो कमजोर होते हैं वही किस्मत को रोते हैं..
जिसने उगना होता है वो पत्थर का सीना चीर कर भी उगता है।
अभी तो ज़िन्दगी में धक्के हैं, कामयाबी जरूर मिलेगी, इरादे पक्के हैं।
सपना हमेशा बड़ा देखो दोस्तों,
चाँद नहीं भी मिला तो क्या आसमान तक तो पहुंचोगे।
भगवान के भरोसे कभी मत बैठो,
क्या पता भगवान तुम्हारे भरोसे बैठा हो ।
जितना संभव हो उतनी गलतियां करो केवल
एक ही बात ध्यान रखो, फिर से वही गलती मत करो।
Success की सबसे खास बात है की,
वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है I
तो दोस्तों आपको यह हमारी पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताना अगर आपके पास भी कोई अच्छा सा Never give up quotes है तो कमेंट में लिखकर हमें जरूर भेजना हम 24 घंटे के अंदर उसको अपने संग्रह में शामिल कर लेंगे।
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और अब आप अपने आप को मोटिवेट महसूस कर रहे होंगे आपके अंदर आत्मविश्वास की एक जवाला दौड़ रही होगी। अगर आप हर रोज इस तरह के मोटिवेशनल कोट्स पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को रोजाना Visit कर सकते हैं हमने यहां पर बहुत सारी मोटिवेट करने वाली पोस्ट लिख रखी हैं।
धन्यवाद!