999+ मोटिवेशनल कोट्स : Motivational quotes in Hindi

Love motivational quotes in Hindi

अच्छा लगता है जब कोई हमारी परवाह हम से भी ज़्यादा करता है।

अधूरे आशिक के बाद ही लोग पुरे शायर बनते है ।

कभी कभी दिल वो देख लेता है जिस से आंखे नहीं देख पाती ।

दुनिया का दस्तूर है ये, जिसे टूट कर चाहोगे, वही तोड़ कर जाएगा ।

दिन दूसरों के कामों में बीत जाता है,
और रात आपकी यादों में बीत जाती है I

कभी खामोश बैठोगे तो कभी गुनगुनाओगे, मैं उतना याद आऊंगा जितना मुझे भुलाओगे ।

रिश्ता दिल से होना चाहिए,शब्दो से नही। नाराजगी शब्दो मे होनी चाहिए, दिल मे नही ।

अच्छा लगता है जब मेरे बिना कुछ कहे बस मुझे देख कर.. तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं…!

दुनिया मे पैर भिगोये बिना समुद्र तो पार किया जा सकता है , पर आँखे भिगोये बिना प्यार नही ।

न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे।

इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे।

प्यार ही जिंदगी है। और यदि आपने प्यार नही किया तो जिंदगी में कुछ नही किया।

मैं लोगों से नफ़रत नही करता बल्कि मैं उनसे प्यार करता हूँ जो कि मुझे प्यार करते है।

बहुत दिनों से नजर में थी,
पता नहीं किसकी नजर लगी ,
आज कल नजर नहीं आती I

प्यार तो दिल से होना चाहिये…
किस्मत का क्या है…
वो तो कभी भी बदल सकती है ।

प्यार से चाहे सारे अरमान माँग लो,
रूठकर चाहे मेरी मुस्कान माँग लो,
तमन्ना ये है कि न देना कभी धोखा,
फिर हँसकर चाहे मेरी जान माँग लो ।

आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी।

Motivational love quotes in Hindi

सबसे हसीन इश्क़ नज़रों से किया जाता है।

इश्क़ का उधार लिया था,
ज़िंदगी भर ब्याज चुका रहा हूँ।

बस एक इश्क़ में ही जज़्बात,
बाकी सब इधर उधर की बात है।

ऐसा गुनाह करना है, की मुझे उसके साथ रहने की सज़ा हो जाय।

दिल पूछता है दिल से बोल क्या लिखूं,
उनको इश्क़ लिखूं या ज़िंदगी लिखूं।

सबसे प्रिय आवाज उस महिला की हमे लगती है जिस से हम प्यार करते है |

मेरे दिल को यूँ कैद ना कर ए पगली, हम दिल के नवाब है, तेरे पिंजरे के पंछी नहीं।

सबसे अच्छा जो हो सकता है वो है एक दूसरे को जिन्दगी में बनाये रखना ।

एक दिन मैंने खुद को बेवजह मुस्कुराते हुए पाया, तब समझ में आया के मैं आपसे प्यार करता हूँ।

उसकी मोहब्बत पे मेरा हक़ तो नही लेकिन, दिल करता है के में उम्र भर उसका इंतजार करू।

प्रेम एक ऐसा फल है, जो हर मौसम में मिलता है और जिसे सभी पा सकते हैं ।

प्यार की शुरुआत मुस्कान से ही होती है, इसीलिए सबसे मुस्कुरा कर मिलना चाहिए।

मैं दुनिया से लड़ सकता हूँ लेकिन अपनों से नहीं… क्यूंकि अपनों के साथ मुझे जितना नहीं बल्कि जीना है ।

कई बार बिना गलती के भी गलती मान लेते है हम… क्यूंकि डर लगता है की कहीं कोई अपना हमसे रूठ ना जाए…!!

आग जो लगी थी, वो कम ना है। तुझे भूलने का गम ना है। ऐसे तो बहुत कुछ दिया ज़माने ने पर आपके बिना हम – हम नहीं है।

जान ही चाहिए था ना तो मांग लेते, हम ख़ुशी ख़ुशी दे देते आपको, ऐसे भी हम रोज थोड़ा थोड़ा धुयें में उड़ा देते है।

लगता है अब नज़र उतारनी पड़ेगी आपको, मैंने इश्क़ की नज़र से देखा है आपको।

आजकल मुझे देख के मुस्कुरा देती है, कोई कह दें उनसे ज़माना बदनाम कर देगा उनको।

यूँ आँखों से आँखों को टकराया मत करो,
मेरा दिल बिखर जाता है।

आजकल मैं अपनी हर गज़ल का मशवरा तुम्हारी तस्वीर से लेता हूँ।

तस्वीर थोड़ी धुंधली हो गई है, लेकिन इश्क की यादें आज भी ताज़ी है।

तेरे बाद मैंने सारे ख्वाबों को जोड़ा, पता नहीं क्यों तूने मेरा साथ छोड़ा।

किसी के द्वारा मिला प्यार आपको शक्ति देता है और जब आप किसी से प्यार करते है तो आपको हिम्मत मिलती है।

Leave a Comment