आज की इस पोस्ट में हमने देवों के देव महादेव के भक्तों के लिए कुछ खास मोटिवेशनल कोट्स का कलेक्शन किया है जिन्हें पढ़कर आपके अंदर की भक्ति जाग जाएगी और आप अपने मन को प्रसन्न महसूस करेंगे यह महादेव कोट्स खास महादेव को ही ध्यान में रखते हुए ही बनाए गए हैं इसलिए अगर आप महादेव के भक्त हैं तो आपको इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करनी चाहिए।
Mahadev motivational quotes
तिलक धारी सब पे भारी,
“हर हर महादेव” पहचान हमारी,
जिंदगी अगर Fine है तो समझ लो
उसमे जरूर महादेव के साइन हैं।
तेज धुप में छाव की छाया
बाकि सब महादेव की माया
चिंता नहीं हैं काल की,
बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की।
क्या करु मैं अमीर बन कर
मेरा महादेव तो फकीरोँ का दिवाना है।
सुख दुःख नहीं मौज में है,
हम महादेव की खोज में है।
Mahadev motivational quotes in Hindi
हे महादेव सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही हम सबका पालनहार है।
ना किसी के अभाव में जीते हैं,
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं,
हम भक्त हैं महादेव के,
सिर्फ उनके नशे में जीते हैं।।
राजनीति नही दिलो पर राज
करने की इच्छा है,
यही मेरे गुरू
बाबा महादेव की शिक्षा है,
गांजे मे गंगा बसी,
चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे,
और जग में महादेव ।।
महादेव मोटिवेशनल कोट्स
सारा ब्रह्माण्ड झुकता हैं
जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं
उस महादेव के चरण में।
जब सुकून नही मिलता
दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हूँ
मेरे महादेव की मस्ती में।
बुरे नहीं, अच्छे काम
करने की शिक्षा है,
और यही हमारे शिव जी की भी इच्छा है।
तो दोस्तों आपको यह Mahadev Motivational कैसे लगे हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताना यह पोस्ट लिखते समय हमने बहुत ही सावधानी बरती है लेकिन अगर फिर भी हमसे कोई गलती हो गई है तो आप हमें वह कमेंट में लिख कर बता सकते हैं हम तुरंत उसमें सुधार कर लेंगे।
जय महाकाल!