अगर आप भी बेसब्री से Jio Phone Next का इंतजार कर रहे थे तो मैं आपको बता दूं कि यह इंतजार अब थोड़ा सा और बढ़ने वाला है। Reliance Jio ने Jio Phone Next की घोषणा जून में की थी। उस समय रिलायंस ने कहा था कि यह स्मार्टफोन 10 सितंबर अथार्त गणेश चतुर्थी से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा हालांकि कंपनी ने अभी तक Jio Phone Next की कीमत और उसकी उपलब्धता के बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया है। लेकिन रिलायंस का यह दावा है कि यह दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होने वाला है।
लेकिन अब रिलायंस कंपनी का कहना है कि यह फोन ( Jio Phone Next ) कुछ दिन के लिए delay हो गया है अब इसका लॉन्च आपको दिवाली के आसपास ही देखने को मिलेगा। रिलायंस जियो ने पुष्टि की है कि वह जिओ फोन नेक्स्ट को फ़िलहाल लॉन्च नहीं कर रहा है उन्होंने लॉन्चिंग के लिए कुछ हफ्तों का समय लिया है।
आइये अब Jio Phone Next के बारे में विस्तार से बात करते हैं।
Jio Phone Next ke features
Jio ने अभी तक इस फोन के फीचर्स के बारे में कोई ज्यादा खुलासा नहीं किया है। लेकिन इस फोन को Jio और Google दोनों साथ मिलकर बना रहे हैं तो यकीनन हमको अच्छे features ही देखने को मिलने वाले हैं।
फोन की price बहुत ही कम है इसलिए हमको कोई Advance leval के features तो नहीं मिलेंगे लेकिन जो बाकी फोन में फीचर्स होते हैं, वो लगभग देखने को मिलेंगे।
Jio Phone Next ki Price
खबरों के मुताबिक Jio Phone Next की कीमत लगभग 3000 से 3500 रुपये हो सकती है, यह भी कहा जा रहा है कि फोन का एक वैरीअंट और होगा जिसका नाम Jio Phone Next Advance रखा गया हैं। Jio Phone Next Advance की कीमत लगभग ₹5000 आंकी जा रही है
जिओ फोन नेक्स्ट कब लॉन्च होगा
Jio Phone Next की Launch date अभी तक तय नहीं हुई है लेकिन Jio के मुताबिक यह फोन कुछ हफ्तों में अथार्त दिवाली तक लांच हो जाएगा। Jio ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि वह Jio Phone Next का लिमिटेड यूजर्स के साथ टेस्ट कर रहा है इसके साथ ही सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से Jio Phone Next को लॉन्च करने में ज्यादा समय लग रहा है।
Jio Phone Next ki kimat
3000 – 3500 रुपये
जिओ फोन नेक्स्ट कब लॉन्च होगा
दिवाली