नमस्कार दोस्तों आज की इस Post में हमनें Ganesh Chaturthi से Related कुछ Quotes , Wishes and Photos का Collection किया है जिन्हें आप इस Ganesh Chaturthi पर अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ share कर सकते हैं।
इन Photo , Wishes & Quotes के माध्यम से आप दूसरे लोगों को 2021 की कोरोना वाली Ganesh Chaturthi की बधाइयां भेज सकते हैं।
हिन्दू धर्म मे किसी भी शुभ कार्यक्रम से पहले श्री गणेश का नाम जरूर लिया जाता हैं और सबसे पहले गणेश जी की ही पूजा की जाती हैं। हिन्दू धर्म मे श्री गणेश का स्थान बहुत ही विशेष हैं।
पूरे भारत के घरों में गणेश जी की मूर्तियाँ बहुत आम बात हैं। बहुत से लोग प्रवेश द्वार पर श्री गणेश जी की तस्वीर लगाना पसंद करते हैं या डैशबोर्ड पर हाथी के सिर वाले भगवान की मूर्ति लगाते हैं क्योंकि उन्हें बाधाओं को दूर करने और सौभाग्य लाने के लिए जाना जाता है। सब लिए आज का Article भी हम श्री गणेश का नाम लेकर शुरू करते हैं।
Ganesh Chaturthi Wishes
गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सुकून मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं
Happy Ganesh Chaturthi
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
Happy Ganesh Chaturthi 2021
रूप बड़ा निराला,
गणपति मेरा बड़ा प्यार।
जब कभी भी कोई आई मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।
Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi
आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो,
आपकी कमाई उनके पेट की तरह मोटी हो,
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो..
“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा देखो कितना भोला भाला हैं
जब भी हम पर आए कोई मुसीबत
गणेश जी ने ही तो हमे संभाला हैं!
Ganesh chaturthi wishes images
Ganesh chaturthi quotes
एक, दो ,तीन ,चार
गणपति की जय जयकार।
पाँच, छः, सात, आठ
गणपति है सबके साथ।
सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
Happy ganesh chaturthi
Ganesh chaturthi quotes in Hindi
चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए।
खुशिया बाँट के हर जगह,
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए।
गणेश जी आपको नूर दे,
खुशियाँ आपको संपूर्ण दे।
आप जाए गणेश जी के दर्शन को,
और गणेश जी आपको सुख संपति भरपूर दे।
Ganesh chaturthi pics with quotes
Ganesh chaturthi SMS
आप और आपके परिवार को
गणेश चतुर्थी की भक्तिमय बधाईयां
गणपति बप्पा मोरिया
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप पर हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।
Ganesh chaturthi SMS in Hindi
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है!
करके जग का दूर अंधेरा,
आई सुबह लेकर साथ खुशियां
गणपति जी की होगी कृपा,
है सब पर आशीर्वाद उनका।
Happy Ganesh Chaturthi
Ganesh chaturthi Message
आपका दुःख मूषक जैसा हो,
आपकी लाइफ गणेशजी के सूंड जैसे हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो..
Happy Ganesh Chaturthi
आज से ‘GM’ मतलब
‘Ganpati Bappa Morya’
और ‘GN’ मतलब
#Ganeshay Namah#
दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको ये Article अच्छा लगा होगा अगर अच्छा लगे तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ share जरूर करें।