GoDaddy in Hindi : GoDaddy kya hai ?

दोस्तों आपने टीवी या फिर मोबाइल में गूगल या यूट्यूब पर कभी ना कभी को GoDaddy का Advertisement जरूर देखा होगा हालांकि अब तो GoDaddy ने अपना ब्रांड एंबेसडर भारत की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बना रखा है और GoDaddy अपना Advertisement बहुत ज्यादा करती हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि GoDaddy किस चीज की कंपनी है और यह किस तरह के काम करती है।

दोस्तों अगर आप Blogging या फिर SEO का थोड़ा बहुत नॉलेज रखते हैं तो आपके लिए GoDaddy कोई नया नाम नहीं होगा लेकिन जो लोग यह सब नहीं जानते  उनको हम बता दें कि GoDaddy अमेरिका की एक इंटरनेट डोमेन रजिस्टर और वेब होस्टिंग कंपनी है। जिसकी स्थापना 1997 में बॉब पार्सन्स (Bob Parsons Parsons) ने की थी। आज GoDaddy दुनिया की शीर्ष डोमेन नेम प्रोवाइडर कंपनियों में से एक है।

godaddy hosting

1997 में बॉब पार्सन्स ने जो जौमैक्स टेक्नोलॉजीज लांच करी बाद में कर्मचारियों ने इसका नाम बदलने का फैसला किया और आज हम इसे GoDaddy के नाम से जानते हैं।

जब आप टीवी पर GoDaddy का एडवर्टाइजमेंट देखते हैं तो महेंद्र सिंह धोनी कहता है कि GoDaddy के साथ बिजनेस को ऑनलाइन ले जाओ जिसका अर्थ है कि GoDaddy से आपको अपने बिजनेस के नाम पर एक डोमेन नेम Buy करना होगा और उस पर एक वेबसाइट बनाकर आप अपने ग्राहक को ऑनलाइन सर्विस दे सकते हैं।

GoDaddy पर आप अपना डोमेन रजिस्टर करवाने के साथ-साथ GoDaddy की वेब होस्टिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अब तो आप अपनी पूरी वेबसाइट ही GoDaddy पर बना सकते हैं।

GoDaddy किस देश की कंपनी हैं?

अमेरिका

GoDaddy का मालिक कौन हैं?

बॉब पार्सन्स

Godaddy क्या हैं?

GoDaddy अमेरिका की एक इंटरनेट डोमेन रजिस्टर और वेब होस्टिंग कंपनी है।

1 thought on “GoDaddy in Hindi : GoDaddy kya hai ?”

Leave a Comment