2 october Gnadhi jayanti status in Hindi

हां यह कमाल ही तो था कि दुनिया में एक ऐसा महात्मा था जो पाप से घृणा करता था पापी से नहीं,

जो लक्ष्य और उसको प्राप्त करने के साधन दोनों के पवित्र होने की वकालत करता था।

जो एक गाल पर थप्पड़ पड़ने पर दूसरे गाल को आगे करने के लिए कहता था।

इसके भजन में ईश्वर थे तो अल्लाह भी।

आज 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती है और आज ही के दिन अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस है। पहले मैं आपको इसकी बधाई देना चाहता हूं।

मित्रों क्या आप जानते हैं मार्टिन लूथर किंग, नेल्सन मंडेला, अल्बर्ट आइंस्टाइन और स्टीव जॉब्स जैसी विश्व की दिग्गज हस्तियों में क्या समानता है ?

यह सभी एक आम कद काठी और चेहरे – मोहरे वाले इंसान मोहनदास करमचंद गांधी के अनुयाई थे उन्हें फॉलो करते थे क्योंकि वह आम सा दिखने वाला इंसान अंदर से इतना खास था कि आइंस्टीन ने यहां तक कह दिया था कि आने वाली पीढ़ी मुश्किल से यकीन कर पाएंगे कि कभी मांस और रक्त से पूर्ण कोई ऐसा इंसान भी था जो इस धरती पर चला था।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे प्रमुख राजनीतिक एवं आध्यात्मिक नेता महात्मा गांधी के अनमोल विचार WhatsApp स्टेटस के रूप से संयोजित किये हैं। आज 2 अक्टूबर है यानी कि गांधी जयंती है तो आप इन अनमोल विचारों या स्टेटस को फेसबुक या व्हाट्सएप के माध्यम से अपने दोस्तों को भेज सकते हैं ताकि वह गांधी जी के विचारों से वाकिफ हो और उनके विचारों का अनुसरण कर सकें। आप इन फोटोज और स्टेटस को भेजकर अपने दोस्तों और परिवार वालो को गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं भी भेज सकते हैं।

दोस्तों आज से 151 साल पहले 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में करमचंद गांधी और पुतलीबाई के घर उनकी सबसे छोटी संतान मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म हुआ था  इसीलिए आज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जाती है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अहिंसा दिवस मनाया जाता है।

Gandhi jayanti status in hindi

जब महात्मा गांधी का जन्म दिवस आता हैं,
हृदय शत-शत नमन करने को झुक जाता हैं

Gandhi jayanti status in hindi

अहिंसा का पुजारी सत्य की राह दिखने वाला ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें वो बापू लाठी वाला
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

आप सभी को गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

खाकी जिसकी पहचान है कर्म ही जिसकी शान है सत्य अहिंसा जिसकी जान है। हिंदुस्तान ही जिसका ईमान है
Happy Gandhi Jayanti

gandhi jayanti status in hindi

Gandhi jayanti status

रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम ईश्वर अल्लाह तेरे नाम सबको सन्मति दे भगवान
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

जिसकी सोच ने कर दिया कमाल देश का बदल गया सुर ताल सबने बोली सत्य अहिंसा की बोली हर गली में जली विदेशी वस्तुओं की होली
Happy Gandhi Jayanti 2021

Gandhi jayanti per status

खुद में वह बदलाव कीजिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं।

कायरता से कहीं ज्यादा अच्छा है कि
लड़ते-लड़ते मर जाना..!

Gandhi jayanti ke status

कहाँ गयी वो तेरी अहिंसा,
कहाँ गया वो प्यार,
गांधी तेरे देश में
ये कैसा अत्याचार

महानायक वो आजादी का
अटल अहिंसावादी था,
गोरों को भारत से मार भगाया
जिसके तन पर वस्त्र खादी था।

Gandhi jayanti status photo

Gandhi jayanti status photo
Happy Gandhi jayanti status
Gandhi jayanti status pic
Gandhi jayanti status image

Best status for Gandhi jayanti

बस जीवन में ये याद रखना सच और मेहनत को सदा साथ रखना बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास हैं। सच्चाई जहां भी है वहां उनका वास है।।
गाँधी जयंती कि शुभकामनाएं।

बापू के सपनों फिर से सजाना है। देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है। बहुत गा लिया हमने आजादी के गानों को अब हमे भी देशभक्ति का फर्ज निभाना है।
गाँधी जयंती कि शुभकामनाएं।

2 october gandhi jayanti status in hindi

सत्य अहिंसा का था वो पुजारी, कभी ना जिसने हिम्मत हारी। सांस दी हमें आज़ादी की, जन जन जिसका हैं बलिहारी।
Happy Gandhi Jayanti.

जिसकी सोच ने कर दिया कमाल, देश का बदल गया सूरत ए हाल। सबने बोली सत्य और अहिंसा की बोली, हर गली में जली विदेशी वस्तुओं की होली
Happy Gandhi Jayanti.

तो दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताना। यह पोस्ट केवल 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के लिए ही है इसमें हमने गांधी जी के अनमोल विचारों को व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में संयोजित करके उनको Photo में Add करके आपके सामने पेश किए हैं अगर आप अपने दोस्तों और परिवार वालों को फेसबुक या व्हाट्सएप पर गांधी जयंती की बधाई भेजना चाहते हैं तो आप हमारे Status या Photos का use कर सकते हैं।

Leave a Comment