BJP Quotes in Hindi : बीजेपी स्टेटस इन हिंदी

हिन्दू भाइयों आपका बहुत-बहुत अभिनंदन, की आप ने BJP status के लिए हमारी Website को चुना है, और पोस्ट पर आकर आपने ये साबित कर दिया कि एक कट्टर हिन्दू और सच्चे देशभक्त हैं।
आज की इस पोस्ट में हमनें BJP quotes in Hindi का Collection किया हैं वो भी हमारी मातृ भाषा हिन्दी में। दोस्तों इस status में आपको देश प्रेम और हिंदुत्व की भावना देखने को मिलेगी।
अगर आप इन स्टेटस को Social media पर Share करते हैं तो आपके दोस्त और रिश्तेदार भी आपकी तरह BJP bhakt बन जाएंगे।
दोस्तों BJP ही एक ऐसी पार्टी हैं जो अपने घोषणा पत्र में किये गए वादों को पूरा करती हैं। जैसे की राम मंदिर, धारा 370 , तीन तलाक, CAA, नोटबन्दी के माध्यम से काले धन को बाहर निकालना इत्यादि। इसलिए हमारा भी फर्ज बनता हैं कि ऐसी पार्टी के लिए हम भी कुछ करें।
अगर आप भी कुछ करना चाहते हैं तो हमारे Status Social media पर Share करके आप BJP के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा सकते हैं।

bjp winning quotes

अबकी बार 400 पार
bjp winning quotes 1 1
bjp winning quotes
bjp status
bjp status
bjp status

BJP Quotes

योगी जी की यह सबसे बड़ी अच्छाई है,
हिन्दू अस्मिता को उन्होंने कई बार बचाई है।

bjp quotes in hindi

तुम कीचड़ फैलावो
हम कमल उगा लेंगे…

BJP Quotes in Hindi

दिल की सुने और
सिर्फ कमल को चुने

BJP Quotes in Hindi

मोदी जी कुछ तो करके दिखाएंगे
जिसने अब तक लूटा देश को उनको घुटनो पर लाएंगे

मोदी जी कुछ तो करके दिखाएंगे जिसने अब तक लूटा देश को उनको घुटनो पर लाएंगे

Vote for BJP Quotes in hindi

धूल चढ़ रहा जो धन
अमीरो की तिजोरियों में
उस धन को वो
सही हक़दार तक पहुचाएंगे

अमीरो की कोठियो को झुंगी में बदल दिखलायेंगे
खून बहा पसीना बन कर उनका हक़ अब वो दिलवाएंगे

Quotes on BJP in Hindi

वो लूट रहे हैं सपनो को
मैं चैन से कैसे सो जाऊ
वो बेच रहे हैं भारत को
मैं खामोश कैसे हो जाऊ

सौगंध मुझे इस मिट्टी की
मैं देश नहीं मिटने दूंगा
मैं देश नहीं झुकने दूंगा

बीजेपी स्टेटस इन हिंदी

हां, मोदी जी हिटलर से भी खतरनाक है ।
देश के लिए नहीं, गद्दारों के लिए ।

सच्चा देश भक्त वही है
जो आज योगी के साथ खड़ा है।

bjp status

विदेश के नेता मोदी के पीछे पागल हैं,
और भारत के नेता मोदी के कारण पागल हैं !!

Vote for BJP status in Hindi

चौकीदार को वोट देना पक्का नही था,
लेकिन जिस तरह चोरो को इकठ्ठा होते हुए देखा
तो प्रण कर लिया कि चौकीदार रखना जरूरी है।

विकास पागल हो सकता है,
परन्तु पागल का विकास कभी नहीं हो सकता!
नमो को वोट दिया जा सकता है,
परन्तु नमूने को नहीं,

विश्व में पहचान बनानी हैं
खोई प्रतिष्ठा फिर से पानी हैं,
मत फंसना झूठे वादों में
एक बार फिर सरकार मोदी की लानी हैं।

जिन गुलामों और चमचो को 70 साल से कांग्रेस के घोटाले नहीं दिखे उनको मोदी का विकास खाक दिखेगा।

BJP Status

ऐसे छोड़ दु उस भाजपा का साथ
जिस ने बाकी पार्टियों को याद दिलवाया की
यहाँ हिन्दू भी रहते हैं।

आज मुझे लग रहा है कि
कमल का बटन नहीं
कमाल का बटन दबाया था।

विश्व में हिन्दू की पहचान बनानी हैं
खोई प्रतिष्ठा फिर से पानी हैं,
मत फसना झूठे वादों में
अबकी सरकार योगी की लानी हैं!

bjp status

तो हिन्दू भाइयों बताओ आपको ये BJP status कैसे लगें ? मैं तो उम्मीद कर रहा हूँ की आपको जरूर पंसद आये होंगे और आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ भी Share करना चाहेंगे। दोस्तों आप इन Status को Copy करके Social media पर अपनी Photo के साथ Upload कर सकते हैं या फिर हमनें जो Photo Edit की है आप उन को Download करके भी अपने Social media Accounts पर Upload कर सकते हैं।
धन्यवाद!

Leave a Comment