50+ Bhagat Singh motivational quotes

आज की इस पोस्ट में हमने शहीद भगत सिंह के मोटिवेशनल कोट्स का कलेक्शन किया है वह भी हमारी मातृभाषा हिंदी में, दोस्तों शहीद भगत सिंह ने देश की आजादी में लिए लड़ते हुए 23 मार्च, 1931 में मात्र 23 साल की उम्र में अपने दो साथियों के साथ हंसते हुए फांसी के फंदे को चूम लिया था। इतनी कम उम्र में शहीद होने के कारण आज देशवासियों को भगत सिंह के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं है। इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं भगत सिंह मोटिवेशनल कोट्स तो आप इन कोट्स को पढ़कर अपने आप को मोटिवेट कर सकते हैं।

Bhagat Singh motivational quotes

जिंदगी तो सिर्फ
अपने कंधों पर जी जाती है,
दूसरों के कंधे पर तो
सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं।

यदि बहरों को सुनाना है तो
आवाज़ को बहुत जोरदार होना होगा।

देशभक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं।

Motivational quotes by Bhagat Singh

जिन्दा रहने की हसरत मेरी भी है,
पर मै कैद रहकर अपना जीवन नहीं बिताना चाहता।

बिना दुरी तय किये हुए कही दूर आप नहीं पहुंच सकते I

सही करने की हिम्मत उसी में आती है जो गलती करने से नहीं डरते है I

Motivational quotes of Bhagat Singh

मुसीबतें इंसान को पूर्ण बनाने का काम करती हैं,
हर स्थिति में धैर्य बनाकर रखें।

हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।

मेरी कलम मेरे जज्बातों को इस कदर समझती है की
मै “इश्क” लिखने की कोशिश करूँ
तो भी इन्कलाब ही लिखा जाता है।

आज की इस पोस्ट में हमने शहीद भगत सिंह के मोटिवेशनल कोट्स आपके साथ शेयर किए थे उम्मीद करते हैं आपको ये मोटिवेशनल कोट्स अच्छे लगे होंगे। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। हमारी वेबसाइट Newzvala.in पर इस प्रकार के और भी बहुत सारे मोटिवेशनल कोट्स उपलब्ध है तो आप जाकर उनको भी पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment