दोस्तों हर किसी की जिंदगी में कोई ना कोई ऐसा शख्स जरूर होता हैं जिससे वो बहुत प्यार करता हैं, और उसके साथ जीना मरना चाहता हैं। लेकिन अक्सर वही लोग हमें नजरअंदाज कर देते हैं और हमारी जगह किसी और को महत्व देने लग जाते हैं। इसीलिए हमनें इस Post में उन बेवफा लोगों को उनकी औकात दिखाने वाले बेवफा कोट्स का कलेक्शन किया हैं, वो भी हमारी मातृ भाषा हिंदी में। ऐसे Bewafa Quotes यकीनन आपको दूसरी किसी भी वेबसाइट पर नही मिलने वाले हैं। क्योंकि ये Bewafa quotes बहुत ही Unique हैं। तो मैं ये उम्मीद करता हूँ कि आपको ये कोट्स अच्छे लगेंगे।
Bewafa quotes in Hindi
माना कि बुरा हु
पर इतना बुरा भी नही
की कोई हमसे बात ही ना करें
मुझको छोड़ने की वजह तो बता देते,
मुझसे नाराज थे
या मुझ जैसे हज़ार थे !!
अब हम सिर्फ दोस्त है
कुछ इस तरह भी हुआ करती है
अधूरी मोहब्बत की कहानियाँ !!
ऐ दिल सो जा
अब तेरी शायरी पढ़ने वाली,
किसी और शायर की गजल बन गयी है !!
कमाल की चीज है ये मोहब्बत
अधूरी हो सकती है,
पर कभी खत्म नही हो सकती।
काश तूम पूछो क्या चाहिए
मे हाथ पकड कर कहु
बस तेरा साथ चाहिए।
Bewafa sanam quotes in Hindi
तू भी आईने की तरह बेवफा निकला
जो सामने आया, उसी का हो गया।
ये उनकी मोहब्बत का नया दौर है,
जहाँ कल मैं था आज कोई और हैं!
इश्क लफ्ज़ ही अधूरा सा है,
बेवफा पूरा सा है !!
हसीन जिसकी, जितनी अदा है
वो उतना ही, बेवफा हैं !!
सच्ची मोहब्बत बस होती है
कभी मिला नहीं करती
तुम नहीं मिले तो क्या हुआ
सबक़ तो मिल गया…
Quotes on bewafa in Hindi
काश आप हमारे होते
सांस ही थम जाती
अगर ये लफ्ज तुम्हारे होते
बेवफाओं की महफ़िल लगेगी
आज ज़रा वक़्त पर आना
मेहमान-ऐ-ख़ास हो तुम
बेवफाई तो सभी कर लेते है
तू तो समझदार था
कुछ तो नया करता
कभी कभी हम किसी के लिए
इतने भी ज़रूरी नहीं हो जाते है
जितना हम सोचते है…!!
नींदें भी छीन रखी है, तेरी यादों ने,
गिला तेरी दुरी से करें या
अपनी यादो से..
Bewafa love quotes in Hindi
वफादार और तुम ?
ख्याल अच्छा है,
बेवफा और हम ?
इल्जाम भी अच्छा है !!
शिकायत है उन्हें कि,
हमें मोहब्बत करना नही आता,
शिकवा तो इस दिल को भी है,
पर इसे शिकायत करना नहीं आता
समेट कर ले जाओ
अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से
अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर
इनकी ज़रूरत पड़ेगी।
वो अक्सर देती है मुझे
मिसाल परिंदों की
साफ़-साफ़ नहीं कहती
की मेरा शहर छोड़ दो..!!
गुरुर-ए-हुस्न की मदहोशी में,
उनको ये भी नहीं खबर
कौन चाहेगा सिवा मेरे,
उनको उम्र ढल जाने के बाद
इरादा कत्ल का था तो
मेरा सर कलम कर देते,
क्यू इश्क मे डाल कर तुने
हर साँस पर मौत लिख दी
काश कैद कर ले वो पागल
मुझे अपनी डायरी में…
जिसका नाम छिपा होता है
मेरी हर शायरी में
तू ही बता कैसे छोड़ दूँ
मैं तुझसे महोब्बत करना?
तू मेरे नसीब में ना सही…
लेकिन मेरे दिल में तो है !
Bewafa quotes in Hindi for girlfriend
क्यों वफा ढूंढते हो
बेगानों की बस्ती में,
वो देखो बेवफा जा रही है।
कितनी मस्ती में
हमारी हैसियत का अंदाज़ा,
तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नही होते,
जो हर किसी के हो जाए।
वो तोड़ गए दिल
अब बवाल क्या करें,
मेरी ही पसंद थी
अब खुद से सवाल क्या करें ।
ना तेरे आने की खुशी
ना तेरे जाने का गम
बीत गया वो जमाना
जब तेरे दिवाने थे हम
किस-किस को तू खुदा बनाएगी,
किस-किस की तू हसरतें मिटाएगी,
कितने ही परदे डाल ले गुनाहों पे,
बेवफा तू बेवफा ही नजर आएगी।
दोस्तों, आपको ये Bewafa Quotes कैसे लगे हमे Comment में जरूर बताना। अगर ये बेवफा कोट्स आपको अच्छे लगे तो इस पोस्ट में अपने दोस्तों से साथ जरूर करना।
धन्यवाद!
वाह क्या बात है। बहुत खूब!