999+ Attitude status in Hindi

पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए।

बुरे हैं हम तभी तो जी रहे हैं
वरना अच्छों को दुनिया जीने नहीं देती

मुझे मत मिलाओ किसी और में,
मुझसा कोई नही है इस दौर में।

सबने अपनी औकात दिखा दी
अब मेरा रुतबा देखने की बारी उनकी

अगर फितरत हमारी
सहने की नहीं होती
तो हिम्मत तुम्हारी
कुछ कहने की नहीं होती।

जुबान मेरी कड़वी
मगर दिल साफ है।
कौन कब बदला
सबका हिसाब है।।

हमारी हैसियत का अंदाज़ा,
तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नही होते,
जो हर किसी के हो जाए।

हम तो छोटे है
अदब से सर झुका लेंगे जनाब
बड़े ये तय कर लें कि
उनमें बड़प्पन कितना है।।

मैं सही फैसले लेने में विश्वास नहीं करता
मैं पहले फैसले लेता हूँ
फिर उन्हें सही साबित कर देता हूँ

Attitude status

जवाब देना मुझे भी आता है,
पर अभी तु इस काबिल नहीं।

attitude status

बदल गए है हम क्योंकि..
बात अब औकात तक आ पहुंची है।

attitude status photo

हमको मिटा सके यह ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं!

हमको मिटा सके यह ज़माने में दम नहीं, हमसे ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं!

अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे नज़र अंदाज़ रखो..!

attitude status photo

अकड़ती जा रही है हर रोज नसें गर्दन की,
मुझे आज तक नहीं आया हुनर सर झुकाने का

attitude status photo

ये दुनिया अक्सर उन्हें सस्ते में लूट लेती है,
खुद की क़ीमत का जिन्हें अंदाजा नहीं होता।

attitude status photo

जब स्टेटस कॉपी होने लग जाए
तो समझ लो तरक्की कर रहे हो।

attitude status photo

मेरी सोच और मेरी पहचान,
दोनो ही तेरी औकात से बाहर है।

attitude status photo

तू हँस कर कोई चाल तो चल…..
हार जाने का हौसला अब भी है मुझमें।

attitude status 2 line

मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान,
जब जब ये टूटा है , तूफ़ान ही आया हैं।

attitude status photo

इरादे मेरे साफ़ होते हैं इसीलिए,
लोग अक्सर मेरे ख़िलाफ़ होते हैँ…!!!

attitude status photo

ऊँगली लोग दूसरों पर उठाते हैं,
हमसे भिड़ने का‌ दम‌ उनमें‌ है नही,
और इल्जाम‌ हमारे Attitude‌ पर‌ लगाते है।

attitude status in hindi

जिगर वालों का डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहाँ भी कदम रखते हैं,
जहाँ पर रास्ता नहीं होता।

attitude status in hindi

बस इतना चाहिए तुझसे ए जिंदगी,
मैं अगर जमीं पर बैठूं तो,
लोग उसे बड़प्पन कहें औकात नहीं।

attitude status in hindi

बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी मुझे झुकाने मे,
बेटा तू तो कोशिश भी मत करना,
तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने में।

attitude status in hindi

Attitude status in Hindi

सवाल आप हो, तो जवाब हम भी हैं,
आप ईंट हो तो पत्थर जनाब हम भी हैं।

Attitude status in Hindi

वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,
जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नहीं।

Attitude status in Hindi

Attitude के बाजार में जीने का अलग ही मजा है,
लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना।

Attitude status in Hindi

हमारी रगों में वो खून दोड़ता है, जिसकी एक बूंद अगर तेजाब पर गिर जाए तो तेजाब जल जाये ।

मेरे ‪साथ रहना है, तो मुझे ‪‎सहना‬ शिख,
वरना अपनी औकात‬ में रहना ‎शिख…

जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं,
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से..!!

खरीद लेंगे सबकी सारी उदासियाँ दोस्तों !
सिक्के हमारे मिजाज़ के चलेंगे जिस रोज !!

बहुत ‪‎खुश‬ रहता हूँ‪ आज कल‬ मै‬,
क्युँकि‬ अब‪‎ उम्मीद‬ खुद से रखता हूँ,‪‎औरों‬ से‪ नही‬..

मै रिश्तों का जला हुआ हूँ….
दुश्मनी भी फूँक फूँक कर करता हूँ…!

जंग लगी तलवारो पे अब धार चढानी होगी,
कुछ लोग औकात भूल गयेे है,
शायद उनको याद दिलानी होगी….

अपनी जैसी Personality पाना भी
लोगो के लिए एक‌ ख्वाब है,
अपनी तो Personality ही नही
Attitude भी लाजवाब है।

हमारा अंदाजा कोइ ना लगाए तो ही ठीक रहेगा, क्योकी अंदाजा तो बारिश का लगाया जाता है,
तुफानों का नही ।।

Royal attitude status in Hindi

सपने हमेशा बड़े देखो ,
छोटी तो लोगों की सोच भी है।

royal Attitude status in Hindi

यहाँ किसकी मज़ाल है जो छेड़े दिलेर को,
गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को ।

हर किसी को मैं खुश रख सकूं वो सलीका मुझे नहीं आता.. जो मैं नहीं हूँ, वो दिखाने का तरीका मुझे नहीं आता ।

बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना,
जहाँ दरिया समुंदर से मिले दरिया नहीं रहता।

सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ। इसी लिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ।

चाहने वाले हज़ार हैं मेरे,
ये दो चार दुश्मनों से फर्क नहीं पड़ता मुझे।

चर्चाए ख़ास हो तो किस्से भी जरुर होते है,
उँगलियाँ भी उनपर ही उठती है जो मशहूर होते है !!

जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है,
महफ़िलों मैं चर्चे उन्ही के ग़जब होते है।

जो मेरे मुकद्दर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा।

हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए तो कयामत आ जाएगी

जहाँ सच ना चले वहां झूठ ही सही।
जहाँ हक ना चले वहां लूट ही सही !!

Attitude status Hindi

ताक़त अपने लफ़्ज़ों में डालो आवाज़ में नहीं,
क्यूंकि फ़सल बारिश से होती है बाढ़ से नहीं।

Attitude status Hindi

मांगों उसी से,जो दे ख़ुशी से,
और जो ना दे ख़ुशी से तो छीन लो उसी से।

अक्सर औकात की बात वही किया करते है,
जो कायर हमेशा झुंड में चला करते हैं।

मुझे मुझ पर ऊँगली उठाने वाले लोग अच्छे लगते है, क्यूँ की वो खुद का कम और मेरा ज्यादा सोचते है..!!

माना की औरो के मुकाबले कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने, पर खुश हूँ की खुद को गिरा का कुछ उठाया नहीं मैंने।

बोलने की आदत नहीं है करके काबिलियत का सबूत दूँगा,ख़िलाफ़ बोलते हैं जो आज मेरे,
कल मैं उनकी कह के लूँगा।

मेरी शराफत को तुम बुझदिली का नाम मत दो,
क्यूंकि दबे ना जब तक घोड़ा,
तब तक बन्दूक भी होती है खिलौना।

नया नया‬ है ‪तू बेटे मैंने ‪खेल‬ पुराने ‪खेले‬ है,
जिन लोगों के दम पर ‪‎उछलता‬ है तू,
मेरे‬ पुराने वो चेले‬ हैं।

Love attitude status

अभी तो इश्क़ हुआ है,
‘मंज़िल’ तो मयखाने में मिलेगी…!”

love Attitude status

सुन पगली ये जो तेरे मे हल्का हल्का गुरुर है,
ये सब मेरी तारिफो का कुसूर है।

Are Pagli..अब तु जल्दी से मान जा,
अब रोज-रोज शरीफ़ रहने की Acting नही होती।

उठती नही है निगाह अब किसी और लडकी की तरफ….पाबंद कर गयी है किसी की मोहब्बत मुझे।

Cute दिखता हुं पगली, ना ले सस्ते में, जिस दिन अपनी औकात मे आ गया ले लूंगा Kiss रस्ते मे..!!

ज़ज़बात पे क़ाबू वो भी मोहब्बत में,
तूफ़ान से कहते हो चुपचाप गुज़र जाओ ।

वो लाख तुझे पूजती होगी मगर तू खुश न हो ऐ खुदा.. वो मंदिर भी जाती है तो मेरी गली से गुजरने के लिए।

Life मे एक ऐसी गर्लफ्रैंड होनी चाहिए। जो कहे मे तेरी LIC हूँ पगले,जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी।

ग़रीब के क़र्ज़ जैसा है मेरा इश्क़ भी,
एक बार सिर चढ़ जाए तो उतरता ही नहीं ।

अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर करता है ,
सच्ची मोहब्बत तो इशारों में ही सिमट जाती है।

किताबें तक पढ़ने का शौक नहीं था।
हमें और तेरे इश्क ने आंखें पढ़ना सीखा दिया।

ज्यादा लगाव ना रख मुझ से मेरे दुश्मन कहते हैं
मेरी उम्र छोटी है, डर मुझे अपनी मौत का नही
तेरे अकेले पन का है।

Royal attitude status

जिंदगी दोस्तों से नापी जाती है,
तरक्की दुश्मनों से..

royal attitude

हम भी नवाब है लोगों की अकड़ धूएँ की तरह उड़ाकर, औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है ।।

डूब जाए आसानी से, मै वो कश्ती नहीं,
मिटा सको तुम मुझे, ये बात तुम्हारे बस की नहीं।

ख्वाहिश भले छोटी सी हो लेकिन,
उसे पुरा करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहिए..

जब जान प्यारी थी तो दुश्मन हज़ारों थे,
अब मरने का शौक हुआ तो क़ातिल नहीं मिलते।

कुछ सही तो कुछ खराब कहते है,
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है!!

मिजाज में थोड़ी सख्ती जरूरी है साहेब,
लोग पी जाते अगर समुन्दर खारा ना होता !!

हमारी हँसी मिटाने की कोशिस में ना जाने
कितनो का वजूद मिट गया।

जिसको जो कहना है कहने दो,अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है,और वक्त सबका आता है ।।

गम के पास तलवार, मैं उम्मीद की ढाल लिए बैठा हूँ..!
ऐ जिंदगी,तेरी हर चाल के लिए मैं एक चाल लिए बैठा हूँ..!!!

Positive attitude status

हम वही है जो दूसरों को दर्शाते हैं।
लोगों को हमसे सावधानी बरतनी चाहिए॥

Positive attitude status

इंसानियत‬ तो हमने ‎ब्लड बैंक से ‪सीखी‬ हैं ‪साहब‬,
जहां बोतलों‬ पर ‪मजहब‬ नहीं ‎लिखा जाता..

ज़मीं पर रह कर आसमां को छूने की फितरत है मेरी, पर गिरा कर किसी को ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे।

लगता था ज़िन्दगी को बदलने में वक़्त लगेगा. . .
पर क्या पता था बदलता हुआ वक़्त ही ज़िन्दगी है।

अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर करता है ,
सच्ची मोहब्बत तो इशारों में ही सिमट जाती है

शीशे की तरह आर पार हूँ,
फिर भी बहुत की समझों से बाहर हूँ।

आसानी से मिले उसकी जिद्द हम नहीं करते,
जिद्द तो उसकी है जो मुकद्दर में नहीं ।

मैं अब SAD नहीं रहता,
क्योंकि BAD लोगों को याद अब मैं नहीं करता।

कोशिश न कर सभी को “खुश” रखने की,
कुछ लोगो की “नाराजगी” भी जरूरी है, चर्चा में बने रहने के लिए।

Attitude status for boys

जानता हूँ मै कहाँ तक है उड़ान इनकी,
आखिर मेरे ही हाथ से निकले परिंदे है ये।

Attitude status for boys

चर्चे उन्हीं के होते है, जिनके मिजाज
कुछ अलग से होते हैं।

मंजूर है वो डगर,
जहां attitude से हो सफर।

ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं।

इतना भी कीमती ना बना अपने आप को,
हम गरीब लोग हैं महँगी चीज़ छोड़ दिया करते हैं।

मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो। क्युकी जीतने का मज़ा तभी है जब हारने का रिस्क हो।

कटता है तो कट जाये सारा जीवन संघर्ष में कदम कदम पर समझौता हमारे बस की बात नही ।

सोने के जेवर ओर हमारे तेवर,
लोगो को अक्सर बहुत मेंहगे पडते हैं।

कुछ लोगों को बहुत शौक था अखबारों की सुर्खियां बनने का, वक़्त ऐसा बीता की सब रद्दी के भाव बिक गए।

मुझे चाहने वालों की तादात बढती जा रही है,
मुझसे नफरत करने वालों, अपनी दुआओं मे थोड़ा असर लाओ..

Boys attitude status

तू वाकिफ नहीं मेरे जूनून से,
नहला दूंगा तुझे तेरे ही खून से।।

Boys attitude status

शेर अपनी ताकत से राजा कहलाता है,
क्योंकी जंगल मे चुनाव नही होते ।।

माचिस तो यूं ही बदनाम है,
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते हैं।

अपना Status खुद बनाने का उसूल है हमारा,
क्योंकि शेर का झूठा शिकार तो कुत्ते भी चाटते हैं।

वो हमारी हैसियत पूछते है,
उनकी शख्सियत बिक जाए इतनी हैसियत है हमारी।

आँखे न फाड़ पगली दिल को आराम दे ,
मुझे क्या देखती हे अपने वाले पे ध्यान दे।

भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है,
वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं।

जो लडकिया मुझे Bad Boy केहेती है,
शायद उन्हें ए नही पता की शेहेजादे कभी सुधरे हुए नही होते।

ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा।

अपनी औकात में रहना सीख लो,
वरना जो हमारी आँख में खटकते है
वो शमशान में भटकते हैं।

Attitude status in Hindi for boy

आदत नही हमे पीठ पीछे वार करने की !!
जो शब्द बोलते है सामने बोलते है |

जिना है तो ऐसे जीओ की बाप को भी
लगे की मैने एक शेर पाला है।

चलो फिर से मुस्कुराएँ,
लोगो को बिन माचिस के फिर से जलाएँ।

तेरे शिकंजे में जो आया है ग़ुलामों की तरह,
वो अपनी बस्ती का सिकंदर भी तो हो सकता है।

उस जगह पर हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कोड़ी के लोग अपनी हसियत के गुण गाते है।

माचिस तो यूं ही बदनाम है,
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते हैं।

अंधेरे में तीर नहीं छोड़ते,
दुश्मन कितनी भी दूर हो हड्डी तोड़े बिन नहीं छोड़ते।

काबिलियत कि बात ना कर पगली,
हमें हराने के लिये लोग कोशिश नहीं साजिश करते है।

ये जो हालात है मेरे, एक दिन सुधर जायेंगे,
लेकिन तबतक कई चहेरे मेरे दिल से उतर जायेंगे।

शोर- गुल मचाने से नाम नहीं बनता,
काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी
अख़बारों में छप जाए ।

Boy attitude status

जलने लगा है जमाना सारा,
क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा !

थोड़ी-सी तो ख़ुद्दारी भी लाज़मी थी,
उसने बात नहीं की तो हमने भी छोड़ दी।

शौक तो अपने भी निराले थे,
हमने ही आसतीन मे साँप पाले थे।

बहते पानी की तरह बह रहे है,
साला कचरा अपने आप ठिकाने लगते जा रहा है।

आसानी से मिले उसकी जिद्द हम नहीं करते,
जिद्द तो उसकी है जो मुकद्दर में नहीं ।

हम तो अपने दुश्मनों को भी चाहते है,
क्योंकि उन्ही के कारण तो Publicity पाते हैं।

Luck तो हर किसी का है यार,
But हमे पाने के लिये, Good Luck चाहिये।

मैनें कभी ईंट का जवाब पत्थर से नहीं दिया,
बस वही ईंट वापस दे मारी पत्थर ढूंढने में कौन टाईम खराब करे।

जिंदगी की कसमस में थोडा उलज गया हुं,
दोस्तों वरना हम भी उनमे से है जो दुश्मनों को भी अकेला महसूस नहीं होने देते।

बात दोस्ती की होगी तो दिल में ही नही दुआओ में भी याद रखूँगा, ऊँगली मुझ पर उठाई तो उंगली बाद में पहले मैं तेरी अकड़ तोडूँगा।

Boys attitude status in Hindi

वहाँ ना दुआ काम करे ना दवा ,
जहाँ रौब भी मेरा और राज भी मेरा।

हम उन लोगो के नहीं होते,
जो हर किसी के हो जाते है।

औकात तो कुत्तों की होती है,
हमारी तो हैसियत है

हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं,
समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं।

पूछा उसने यु हमसे के चाहो गे कब तक,
हमने भी पलट के बोल दिया बेवफाई न हो तब तक।

अंदाज़ कुछ अलग ही है मेरे सोचने का,
सब को मंज़िल का शौख हे और मुझे रास्ते का।

अगर हमसे मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना, बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते।

इतने अमीर तो नहीं कि सब कुछ खरीद लें,
पर इतने गरीब भी नहीं हुए कि खुद बिक जाएँ!!

दम status में नहींं अपने में Look होना चाहीए,
नाम हर किसी का चल सकता है बस चलाने, का दम होना चाहीये।

Attitude boy status

ये खून ज़रा अभिमानी है,
क्योंकि हम बन्दे खानदानी हैं।

Attitude boy status

हमारा नाम इतना भी कमजोर नहींं हैं
कि दो चार दुश्मनों की आवाज़ से बदनाम हो जाए

हमारी खामोशी पर मत जाओ,
राख के नीचे अक्सर आग दबी होती है।

ज़िन्दगी को इतनी भी सस्ती मत समझो कि,
दो कौड़ी के लोग आकर तुम्हारी ज़िन्दगी से खेल जाए।

तेरा attitude मुझे दुःख देगा,
पर मेरा attitude तुझे खतम कर देगा।

मैं लोगों की तरह मिलावट नहीं करता ,
मोहब्बत हो या नफरत जो भी करता हूँ 100% करता हूँ।

हमारा अंदाज कुछ ऐसा है की जब हम बोलते है,
तो बरस जाते है,और जब हम चुप रहते है, तो लोग तरस जाते है।

मैंने कुछ लोग लगा रखे हैं पीठ पीछे बात करने के लिए, पगार कुछ नहीं है उनकी पर काम बड़ी ईमानदारी से करते है।

Single boy attitude status

लोग लड़कियों के दिल मे जगह बनाने के लिये दुआ
करते है, ओर हम लड़कियों के दिल से निकलने के लिये।

सिंगल लोंडो का भी अपना अलग ही एप्टीटयूड है, मां-बाप के अलावा किसी के बाप की नहींं सुनते।

कोई भी हमें पहचान नहीं पाया,
कुछ अंधे थे कुछ अँधेरे में थे।

प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है,
अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है।

नफरत भी हम हैसियत देख कर करते है,
प्यार तो बहुत दूर की बात है।

अकेला रहता हूँ नवाब की तरह,
झुंड में रहकर कुत्ता बनने की आदत नहीं !!

Cool attitude status for boys in Hindi

मैं तो एक छोटा सा सवाल हूँ,
और दुनिया कहती है तेरा कोई जवाब नहीं।

जब वक़्त साथ देता है,
तो बन्दा हर किसी को मात देता हैं।

जिंदगी सुन तू यहीं पे रुकना,
हम हालात बदल के आते है।

हाथ में घड़ी कितनी भी महंगी पहनो तुम,
लेकिन वक्त को तो हमने खरीद रखा है ।

अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं,
जो आपकी ज़िन्दगी बदल देगा,
तो अभी आप आईने में देख लें।

वो लोग भी चलते है आजकल तेवर बदलकर,
जिन्हे हमने ही सिखाया था चलना संभल कर।

कोशिश तो सब करते है लेकिन सबका राज नही होता, Attitude तो सबके पास है लेकिन हमारे जैसा अंदाज नहींं होता।

Boy attitude status in Hindi

तीन ही उसूल हैं मेरी जिन्दगी के आवेदन,
निवेदन और फिर ना माने तो दे दना दन !!

कुछ ही देर की खामोशी है, फिर कानों में शोर आएगा! तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है हमारा तोह दौर आएगा।

शांत हम समन्दर जैसे गुस्सा हमारा सुनामी है,
इसी तेवर के चक्कर में, दुनिया हमारी दीवानी है।

रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होतें।

ज़िन्दगी में बार बार सहारा नहीं मिलता और जो,
हम से उलझा उसका नामोनिशान नहीं मिलता।

नजर‬ झुका के बात कर ‪पगली‬, जीतने तेरे पास ‪कपडे‬ नही होगेँ, उतने‬ तो मे रोज ‪लफडे‬ करता हूँ ।

कुछ हमारे जैसे लडके तो इस कदर Handsome होते हैं, कि लड़की अपने मन में ही खुद को रिजेक्ट कर लेती है, ये नहीं पटेगा ।

मैं कभी सिगरेट पीता नहीं, मगर हर आने वाले से पूछ लेता हूं कि माचिस है ? बहुत कुछ है जिसे मैं फूंक देना चाहता हूँ।

Bad boy attitude status

साले वो सब भी attitude के दीवाने बने जा रहे है,
जिन्हे ये भी नहीं पता की attitude में कितने “t” होते हैं।

चर्चाए ख़ास हो तो किस्से भी जरुर होते है,
उँगलियाँ भी उनपर ही उठती है जो मशहूर होते है !!

हम तो दुश्मनी भी दुश्मन की औकात देख कर करते हैं, बच्चों को छोड़ देते है और बड़ों को तोड़ देते हैं।

घर वाले कहते है कि मैं बहोत मासूम हूँ,
पर उन्हें कौन समझाये कि “गंगाधर” ही “शक्तिमान” हैं।

मेरे चाहने वाले बहुत अच्छे है औऱ
मेरे दुश्मन मेरे सामने अभी बच्चे है।

हमें पसंद नही जंग मे भी चालाकी,
जिसे निशाने पे रखते है बता के रखते है।

मत देख तू मुझे ऐसे वरना नज़र लग जाएगी,
ego छोड़ attitude में जी तेरी ज़िन्दगी संवर जाएगी।

हम भी शरीफों की गिनती में आते है,
अगर कोई ऊँगली ना करे तो !!

तेवर न दिखाओ तो लोग,
आँख दिखाने लग जाते हैं।

Attitude status for girls

तेरी मोहब्बत और मेरी फितरत में फर्क सिर्फ इतना है, कि तेरा attitude नहीं जाता और मुझे झुकना नहीं आता।

girls attitude status

तेरी अपनी thinking, तेरे अपने thoughts,
मैं ना बदलूँगी, तू चाहे जो मर्ज़ी सोच।

ओये Hero सुन जितनी तेरी Style नवाबी है,
उतने ही मेरे गाल गुलाबी हैं।

ज्यादा ‪Smart बनने की कोशिश मत कर पगले,
क्योंकि मेरे ‪बाल‬ भी तेरे ‪औकात‬ से लंबे है।

मासूमियत तो रग -रग में है,
मेरे बस ज़ुबान की ही बद्तमीज़ हूँ।

Girls attitude status

मौसम सर्द हो या आवज मे लहज़ा ,
मेरी दोनों से ही नहीं बनती।

मेरी सोच और मेरी पहचान,
दोनों ही तेरी औकात से बाहर है।

उसने कहा महँगी पड़ेगी तुझे ये दुश्मनी ,
मैंने भी कहा सस्ता तो मैं काज़ल भी नहीं लगाती।

तेरे Attitude‬ से लोग जलते होगे,
मगर मेरे ‪Attitude पर लोग मरते है…!!

ना सजा ना माफ़ी ‎जलने वालो के लिए ,
अपनी selfie ‎ही काफी ।

Girl attitude status

मैं बिंदास सी लड़की हूँ ,
अपनी नहीं सुनती तो तेरी क्या सुनूंगी।

मे इतनी भी भोली नहीं कि तुम वक़्त गुज़ारो
और मे उसे प्यार समझू।

मुझे भले ही लाखों देखते हों ,
पर जिसे मैं देखूंगी वो करोड़ो में एक होगा।

एक लड़का मुझसे बोला तू Smart Cute होके भी Single क्यूँ है ?
मैंने भी बोल दिया संस्कार पगले संस्कार !!

रूठों को मनाना और गैरों,
को हँसाना हमें पसंद नहीं।

मुझे MakeUp की जरूरत नहीं ,
क्योंकि मुझे मेरी स्माइल ही क्यूट बना देती है।

मुझे अच्छे लगते है वो लोग जो मुझसे नफ़रत करते है,क्योंकि अब हर कोई प्यार से देखेगा तो नज़र नहीं लग जाएगी मुझे।

Attitude status for girl in Hindi

मैं तो बस चिंगारी लगाती हूँ ,
आग अपने आप लग जाती है

दिखती हूँ Cute रहती हूँ,Mute
फिर भी लोग कहते हैं U Have so Much Attitude.

तू मेरे साथ नहीं , तो कोई बात नहीं,
शहज़ादी रोये तेरे लिये , तेरी इतनी औकात नहीं ।

मैं महारानी हूँ तुम्हारी सलतनत की,
हुकूमत भी तुम्हारे दिल पर करुँगी !!

मेरा अपना भी एक Standard है ? होंगा तु बहुत Handsome फिर भी i am not interested.

बच्ची हूँ पर दिल की अच्छी हूँ ,थोड़ी सी ज़िद्दी और नखरे वाली हूँ ,पर बहुत प्यारी हूँ !

Attitude status for girl

मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे,
हजारो मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते!

मैं वो नायाब चीज हूँ, जो किसी को आँख उठा के देख लूँ तो, उसे मेरी आँखों का नशा चढ़ जाए।

खुशनसीब है वो लोग, जिनकी contact list में मेरा नंबर save है।

लड़का तमीज़ वाला होना चाहिए,
बदतमीज़ तो मेरा दिल भी है।

तेरी मोहब्बत और मेरी फितरत में सिर्फ इतना फर्क है, तेरा ऐटिटूड नहीं जाता, और मुझको झुकना नहीं आता।

तेरा attitude मेरे सामने चिल्लर है,
क्यूंकि मेरी smile ज्यादा ही killer है।

Attitude status in Hindi for girl

देख पगले सहारे ढूढंने की आदत नही है,
हमारी हमअकेले ही पूरी महेफिल के बराबर है ।।

देख पगले अब इतनी बदल चुकी हु में,
की लोग तरस रहे है मेरा पुराना अंदाज़ देखने के लिए।

देख पगले में बिंदास सी लड़की हु,
अपनी नहीं सुनती तो तेरी क्या सुनुंगी ।।

फ्री में हम किसी को गाली तक नहीं देते पगले,
स्माइल तो बहुत दूर की बात है !!

वो पायल की झंकार सुनने के लिए बेताब हैं,
और हमें आदत है धीरे चलने की।

Status for attitude girl in Hindi

बातों को मेरी तुम भुला ना सकोगे,
लड़की हूँ मैं बिंदास लेकिन तुम पटा ना सकोगे।

Boyfriend नहीं है तो क्या हुआ ?
एक नज़र में सबको घायल कर दूँ ऐसी अदा तो है।

होगा कीमती वक़्त तेरा, पर हम भी अनमोल है,
हर किसी को नहीं मिलते।

Attitude तोह मेरी निशानी है,
आपको क्या परेशानी है।

औकात की बात मत कर,
लोग तेरी ‪बंदूक‬ से ज्यादा मेरी ‪‎आंखो‬ से डरते है !!

Cool attitude status for girl in Hindi

प्यार तो अचानक हो जाता है,
जो सोच समझ कर किया जाये उसे सेटिंग कहते है।

हमारे हौसले कौन रोक पाएगा अगर कोई दुश्मन,
आएगा तो आंखों से सिर्फ सावन बरसाएगा।

बहुत सोचा तुमसे बात नहीं करुँगी,
फिर सोचा झगड़ा किससे करुँगी।

दिलवाले इस दुल्हनिया को,
Afford नहीं कर पाएंगे।

मेरे वाला थोड़ा लेट आएगा,
पर लाखों में एक आएगा।

साले तू Boyfriend है या प्याज,
जब देखो रुलाता ही रहता है।

बहुत बदतमीज़ हूँ एक सिरफिरा चाहती हूँ,
अब सुधरने के लिए।

यहाँ अपनी मर्ज़ी का username नहीं मिलता ,
रिश्ता क्या ख़ाक मिलेगा।

Friends attitude status Hindi

हम तो सीधे सादे NATURAL इंसान हैं,
इसलिये हमारे दुश्मन कम और दोस्त ज़्यादा है।।

हम जब दोस्ती करते हैं तो अफ़साने लिखे जाते हैं,
और जब दुश्मनी करते हैं तो तारीखें लिखी जाती हैं।।

हमसे खुले आम दुश्मनी कर लेना,
लेकिन दिखावे की दोस्ती मत करना।।

दोस्ती करोगे तो जन्नत का नजारा पाओगे,
दुश्मनी करोगे तो खुद की शक्ल भी नही देख पाओगे।।

दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए,
जान की बाजी लगाना फितरत है हमारी।।

दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको,
हम तो दोस्तो के रूठ जाने से डरते है।।

दोस्ती ऐसी होनी चाहिए कि लोग पूछें,
कही आप दोनों का अफ़ेयर तो नहीं चल रहा।।

तुम सिखाओ अपने दोस्तों को हथियार चलाना,
हमारे दोस्त तो पहले से ही बारूद के धमाके है।।

मेरे जो दोस्त हैं, उनके लिए मैं ताकत हूँ और जो मेरे दुश्मन हैं, उनके लिए मैं बहुत बड़ी आफत हूँ।।

जिंदगी दोस्तों से नापी जाती है,
तरक्की दुश्मनों से।।

अपना तो एक ही इरादा है,
हंसो तो दिल से दोस्ती निभाओ तो जिगर से।।

Sad attitude status

बस खामियां याद रख लो मेरी,
खासियत से तो वैसे भी लोग अनजान ही रह जाते हैं।

ताश का जोकर हैं अपनों की ठोकर,
अक्सर बाज़ी घुमा देते है !!

चर्चाए ख़ास हो तो किस्से भी जरुर होते है,
उँगलियाँ भी उनपर ही उठती है जो मशहूर होते है !!

मेरा सलाम उनको जिन्होंने याद रखा मुझे,
उनका भी बहुत शुक्रिया जो भूल गए मुझे ।

मेरा Style, Copy करने की आदत तू डाल ले,
मेरे से बड़ा ना कोई कलाकार, ये बात तू मान ले।

वक्त जब आँखे फेर लेता है,
शेर को तो कुत्ता भी घेर लेता हैं।

पसंद आ गए है कुछ लोगों को हम,
कुछ लोगों को ये बात पसंद नहीं आयी।

नफरत मेरी इतनी भी सस्ती नहीं,
जो तुम पर ज़ाया करू।

बरसात के मकोड़े हमें यही सिखाते हैं,कि जिन लोगों के पंख लग जाते हैं, वो बस कुछ ही दिन के मेहमान होते हैं।

New attitude status

हम वो तालाब हैं, जहा शेर भी आये तो,
उसे भी सर झुका के पानी पीना पड़ता हैं।

मेरे शहर में नहीं चलेगा तेरा ड्रामा,
यहां मैं इतना फेमस हूँ जितना अमेरिका में ओबामा।

खौफ फैला देना नाम का, कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है महाकाल का ।।

जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को,
अब जिसको तकलीफ है वो अपना रास्ता बदले।

सपने हमेशा बड़े देखो ,
सोच तो लोगों की छोटी है ही।

attitude status

Attitude तो बच्चे दिखाते है,
हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है।

हमारा शौंक तो तलवार रखने का है,
बन्दूक के लिए तो बच्चे भी ज़िद करते है।

हमारी खामोशी पर मत जाओ,
राख के नीचे अक्सर आग दबी होती है।

Best attitude status

घमंड हमारा भी कुछ समुंद्र के पानी जैसा हैं,
खारे हैं, मगर खरे हैं..।।

बादशाह नही, Tiger हूँ मैं, इसलिए लोग इज्ज़त से नही, मेरी इजाज़त से मिलते हैं।

हम हैं देशी ग्वार, जिनमें खून की रवानी कम और attitude की रफ़्तार ज्यादा है।

Attitude हड्डियों में होना चाहिए ,
दिमाग में तो लड़कियों के भी भरा हुआ है ।

हमारी नज़रों से ज्यदा उम्मीद मत रख,
मुझे तो आदत है प्यार से देखने की।

शेर अपना शिकार करते हैं,
और हम सिर्फ Attitude से वार करते हैं।

गलतफहमी मत पाल तू कि तेरा राज है,
बेटा आकर देख ले कौन किसका बाप है!

attitude का वो नशा चढ़ा है मुझपर जो ना उतरेगा , शख़्सियत भले ही मिट जाए पर ये बन्दा किसी के आगे नहीं झुकेगा।

Life attitude status

खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये,
तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता हैं।

मुसीबत के दिन गुजर जायेंगे, आज जो मुझे देखके हंसते है, वो कल मुझे देखते ही रह जायेंगे ..

जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार-बार चुभे… उसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक दो।

दिलों में मतलब और ज़ुबान से प्यार करते हैं, बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं।

हम तो छोटे हैं अदब से सर झुका लेंगे ,
बड़े ये तय करलें उनमें बड़प्पन कितना हैं।

हम बस Attitude में रहते हैं,
फिर सामने कोई भी हो भाव कम देते हैं।

ज्यादा लगाव ना रख मुझसे मेरे दुश्मन कहते हैं
मेरी उम्र छोटी है, डर मुझे अपनी मौत का नही
तेरे अकेले पन का है।

Attitude status Hindi 2024

चेहरा तो फिर भी चेहरा है,
मुझे तो तेरे नाम के लोगों से भी नफरत है !!

attitude status

हुकूमत तो हमारी आज भी होती साहब,
अगर हमारी कौम में कुछ लोग दलाल ना होते !!

अच्छा हुआ पूरी दुनिया मेरे खिलाफ है,
अब जाके बराबरी की लडाई होगी !!

ख़ामोशी का अपना एक अलग ही मज़ा है,
पेड़ो की जड़ें फड़फड़ाया नहीं करती दोस्त।

जिस दिन हमने अपना रॉयल अंदाज़ दिखाया..उस दिन ये Attitude वाली लड़कियां खड़े खड़े ढेर हो जाएंगी??

जीने का असली मजा तो तब है दोस्तों,
जब दुश्मन भी तुमसे हाथ मिलाने को बेताब रहे !!

खून में उबाल आज भी खानदानी है,
दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी है..!

किनारा न मिले तो कोई बात नहीं,
दुसरो को डुबाके मुझे तैरना नहीं है!

मुझे अच्छे लगते है वो लोग जो मुझसे नफ़रत करते है क्योंकि अब हर कोई प्यार से देखेगा तो नज़र नहीं लग जाएगी मुझे..!

जोश और जुनुन इतना कि दुश्मन के दुश्मन को भी हिला दु, और Attitude इतना कि Girlfriend की सहेली को भी अपने प्यार में झुका दु ।

कुछ लोग हमारी हैसियत पूछते हैं,
तो बता दो उनको कि उनकी शख्सियत बिक जाए,
इतनी हसियत है हमारी।

बिना माचिस के कहीं भी आग दिखे तो,
समझ लेना यारों कि, आपके भाई की Entry हो चुकी हैं।

Attitude status download

हम खुद अपनी तकदीर लिखते हैं,
खुद की लिखावट को बदलना तो हमारी फितरत है !

ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं जहाँ अपनी चली नहीं।

मैं चीज़ Original, तू जाली Note है तेरी Body से ज़्यादा, मेरी DP Hot है…॥

हम जिस शहर के राजा हे वहाँ की दीवार दीवार पर लिखा हे, की कानून का आना जाना मना है।

Khatarnak attitude status in Hindi

हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है,
होश उड़ जाते है लोगो के जब हम कदम रखते है..!!

Attitude का अंदाजा यही से लगा लो तुम player बनना चाहते हो और मैं game changer…

मैं कोई लूडो नहीं जो आसानी से खेल जाओगे,
मैं तो वो शतरंज हूँ, जो तुम्हारे पसीने छुड़वा देगा।

अक्सर गिरे हुए लोग, हमारी ज़िन्दगी में आकर,
हमें महँगे सबक दे जाते हैं ।

जिगर वालों को डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहाँ भी कदम रखते हैं
जहाँ कोई रास्ता नहीं होता..!

मुझे गिरते हुए पत्तों ने यह समझाया है,
बोझ बन जाओ तो अपने भी गिरा देते हैं।

शांत हम समन्दर जैसे गुस्सा हमारा सुनामी है,
इसी तेवर के चक्कर में,
दुनिया हमारी दीवानी है।

जो पानी से नहाता है, वो लिवास बदलता है,
जो पसीने से नहाता है, वो इतिहास बदलता है!

हम कडवे हैं इसलिए जिंदा हैं,
मीठे होते तो दुनिया अब तक गटक गई होती !!

ऊँचा उड़कर ईतना ना इतराओ परिंदो,
अगर में औकत पर आ गया तो आसमान ही खरीद लूंगा।

Status attitude Hindi 2024

जुबां कड़वी सही पर दिल साफ़ रखता हूँ,
कौन कब कहाँ बदल गया सब का हिसाब रखता हूँ।

क्या मज़ा जीने में, जब तक आग न लगे,
दुश्मन के सीने में।

बन्दे का attitude cool होना चाहिए,
Hot तो radio mirchi भी है।

हमारा Style और Attitude ही कुछ अलग है,
बराबरी करने लगोगे तो बिक जाओगे।

किसी को नीचा दिखाना मेरी फ़ितरत में नहीं,
और कोई मुझे नीचा दिखाकर बच जाए,
ये उसकी क़िस्मत में नहीं…!

नहीं चाहिए वो, जो मेरी किस्मत में नहीं,
क्योंकि भीख मांगकर जीना मेरी फितरत में नहीं।

थोड़ा सा गुरुर भी ज़रूरी है जीने के लिए,
ज़्यादा झुक के मिलो तो दुनियाँ,
पीठ को पायदान बना देती है।

औकात तो नहीं है आँख से आँख मिलाने की,
और बात करते हैं हमारा नाम मिटाने की !!

टेंशन में सिर्फ़ तू नहीं तेरा पूरा ख़ानदान होगा,
पंगा जो मुझसे लिया,
अब देख क्या तेरा अंजाम होगा।

दिल का अच्छा हूँ इसीलिए सब कुछ सह लेता हूँ,
अगर तमाशा करने लगे तो ज़िन्दगी जीने के लिए छोटी पड़ जाएगी !!

Smoking attitude status in Hindi

सिगरेट की तरह हो गयी है जिंदगी
हर दिन जल रही हैं बुझने के लिए..

उन्होंने कहा सिगरेट पीते हो बाद में तकलीफ होगी,
मैंने कहा वो इश्कू ही क्या जो बाद में तकलीफ न दे।

उड़ा दो इन सांसों को धुएं में
ये ज़िन्दगी आग से कम थोड़े है।

मेरी औकात से ज्यादा बेटा मेरे नाम के चर्चे हैं,
और तेरी औकात से ज्यादा तो मेरे सिगरेट के खर्चे हैं।

तजुर्ब की बात मत करना जनाब,
हम बारिश में भी सिगरेट जला देते है।

ये होठ तेरे होठों के लायक नहीं है अब
इन होंठो ने धुएं को चूमना सीख लिया है..।।

हम भी नवाब है लोगों की अकड़ धूएँ की तरह उड़ाकर, औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है ।।

आसमान में आज फिर यह कैसा धूआ है लगता है आज फिर किसी आशिक ने सिगरेट को छुआ है

सिगरेट पीने का मजा अक्सर दुगना हो जाता है,
जब कोई अपना धोखा दे जाता है।

Killer attitude status

किसी को आसानी से मत मिल जाना,
लोग सस्ता समझ लेंगें…!

Killer attitude status

पढ़ते क्या हो आंखों में मेरी कहानी,
Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी।

अपनी औकात में रहना सीख बेटा, वर्ना जो हमारी आँखों में खटकते है, वो श्मशान में भटकते है।

लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं..
अगर ये भी हम ही सोचेंगे, तो फिर लोग क्या सोचेंगे।

छोटी छोटी बातें दिल में रखने से,
बड़े बड़े रिश्ते कमज़ोर हो जाते हैं…!

हम जलते नहीं जलाते हैं,
कुछ इसी अन्दाज में जिन्दगी बिताते हैं।

दुश्मनों के खेमे में चल रही थी मेरे क़त्ल की साज़िश,
मै पहुँचा तो वो बोले, यार तेरी उम्र बहुत लंबी है।

बाप की दौलत पर घमंड करने में क्या ख़ुद्दारी,
मज़ा तो तब है जब दौलत अपनी हो और घमण्ड बाप करें !

Attitude status 2024

कोशिश तो सब करते है लेकिन सबका राज नही होता Attitude तो सबके पास है लेकिन हमारे जैसा अंदाज नही होता।

कहा था ना मेरी जान तुम बदले तो कुछ नहीं,
अगर हम बदले तो माहौल बदल देंगे।

तू अभी-अभी बिगडा है, मैं बचपन से खराब हूं,
तू जिसके दम पर उछलता है, मैं उसका भी बाप हूं।

ज़रूरी नहीं सबकी नज़रों में, अच्छे ही बने रहो….
कुछ लोगों की नज़रों में खटकने का, मज़ा ही कुछ और है…

लड़कियां हमारी बराबरी क्या करेंगी, जितनी English वो बोलती हैं, उतनी English तो हम पी जाते हैं…!

लोगो के Blood Group में (+) और (-) आता है,
लेकिन अपने Blood Group में ATTITUDE आता है ।

Single boy attitude status

क्या प्यार, क्या खोना और फिर क्या रोना धोना,
साला इससे अच्छा single ही होना।

सिंगल होने का दुख नहीं है,
गम इस बात का है,
कि साला कोई यकीन नहीं करता हैं।

सिंगल लाइफ मेरी बेस्ट है,
इसलिए ही तो मेरा इसमें इंट्रेस्ट है।

साहब गम का दरवाजा हमारे सामने नहीं खुलता क्योंकि हम Single लोग है।

नफरतें भुला दी है हमने
अब हमेंअकेले रहना पसंद है।

Attitude के मार्केट में
Single जीने का मजा ही
अलग है…

Dosti attitude status Hindi

खरीद लेंगे सबकी सारी उदासियाँ दोस्तों !
सिक्के हमारे मिजाज़ के चलेंगे जिस रोज !!

नोट इकट्ठे करने की बजाए दोस्त इकट्ठे किये मैंने,
इसीलिए आज भी पुराने ही चल रहे है !!

हमारे तो दोस्त भी किसी जादुई ताबीज़ से कम नहीं, गले लगाते ही सारे गम खींच लेते हैं।

कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती हैं,
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है।

दोस्ती सच्ची होनी चाहिए,
पक्की तो सड़क भी होती है।

यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है।

फर्क तो अपने-अपने सोच में है,
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती।

भले ही मेरे दोस्त कम हैं
पर जितने भी हैं एटम बम हैं.

Latest attitude status in Hindi 2024

हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो!! वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है!!

बहुत गौर से देखने पर जिंदगी को जाना मैंने,
दिल से बड़ा दुश्मन पूरे जमाने में नहीं !!!

मुँह पर सच बोलने की आदत हैं,
इसलिए लोग मुझे बदतमीज कहते है।

अकेले ही गुजरती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं पर साथ नहीं।

चेहरे बदल-बदल कर मिलते है लोग मुझसे,
इतना बुरा सुलूक क्यूँ मेरी सादगी के साथ।

दीवार में चीनवा दिया है सब ख्वाइशों को,
साली अनारकली बन कर बहुत नाच रही थी मेरे सीने में।

सालो बाद मिले थे, हम एक दूसरे से,
उसकी गाडी बड़ी थी और मेरी दाढ़ी।

Single attitude status

सुन पगली Single हूँ,
लेकिन तेरे लिए नहीं।

प्यार तो सब करते है,
पर इज़्ज़त सिंगल को ही मिलती है।

प्यार तो बेवकूफ करते है
समझदार तो Single ही रहते है।

Time-pass हमको भाता नहीं,
प्यार करना आता नहीं..
इसी लिए सिंगल रहता हूँ

सच बोलने से मैं नहीं डरता हूँ
शायद, इसलिए आज भी Single हूँ।

कोई तो है जो हमे Dua मे माँग रहा है,
वरना ऐसे ही थोड़े हम ‪Single है…|

Royal attitude status in Hindi 2024

बादशाह हो या मालिक सलामी हम नही करते,
पैसे हो या कोई राजकुमारी गुलामी हम नही करते।

तेरे चेहरे के हजारों चाहने वाले पर BABY…
मेरे STATUS के लाखो दिवाने !

बन्दे के पास अगर जिगर हो तो बिना ट्रिगर के भी दुश्मनो की Watt लगायी जा सकती है।

अंदाज़ कुछ अलग है मेरा सब को ATTITUDE का शौक है, मुझे ATTITUDE तोडने का ।

हम में अकड़ है, गुरूर है फिर भी रेहमत देखो
रब की, हमे चाहने के लिए सब मजबूर है।

सब्र रख ये मुसीबत के दिन भी गुज़र जायेंगे जो आज मुझे देख कर हँसते हैं कल मुझे देखते ही रह जायेंगे।

अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की,
जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है..!!

शेर को जगाना और हमे सुलाना
किसी के बस की बात नहीं,

वक्त ने फसाया है, लेकिन मैं परेशान नही हूँ,
हालातों से हार जाऊँ, मैं वो इंसान नही हूँ..!!

आज भी हम हारी हुई बाज़ी खेलना पसन्द करते हैं,
क्योंकि हम अपनी किस्मत से ज़्यादा खुद पर भरोसा करते हैं..!!

One line attitude status in Hindi

सीधा चेहरा इतिहास गहरा ।

One line attitude status in Hindi

अलग जरूर हूँ पर गलत बिलकुल नहीं।

भेजा गरम है, कृपया दूर रहें।

लोग डरते हैं मुझ से, सच जो कहता हूँ।

हम बात नहीं, कहानी ख़त्म करते हैं।

लोग तुम्हें जानते होंगे, मुझे मानते हैं।

दुनिया क्या सोचेगी, मैंने कभी नहीं सोचा।

तू बदला नहीं, बेनकाब हुआ है।

प्यार करो या नफरत, हम नहीं बदलने वाले।

तुम जलने और हम लड़ने के लिए पैदा हुए हैं।

शिकार करना छोड़ा है, भूला नहीं।

तू अपनी गली का कुत्ता और मैं शेर हूँ।

Attitude status in Hindi 2 line new

तुम जीत की ख़ुशी मनाओ
हमें नाज है हमारी हार पर

जिस चीज का तुम्हे खौफ है
उस चीज का हमें शौक है।

शौक पूरे करो जिंदगी तो,
एक दिन खुद पूरी हो जाएगी..!!

जो था वो रहा नहीं
जो हूँ वो किसी को पता नहीं

खेल ख़ामोशी का है
खतरनाक तो होगा ही।

तेवर न दिखाओ.. तो लोग..
आँख दिखाने लगते हैं.. जनाब

बेटा झूले पर झूलो लेकिन,
हम बाप हैं तुम्हारे हमे ना भूलो।

हम क्या हैं वो सिर्फ हम जानते हैं
लोग बस अंदाजा लगा सकते हैं

High attitude status in Hindi 2 line

मुझे अपनी हद में रहना पसंद है,
लोग इसे मेरा गुरुर समझते हैं..!

अकेले हैं कोई गम नही
जहां इज्जत नही वहां हम नही।

High attitude status in Hindi 2 line

हम हम हैं जनाब फिर आप
कोई भी हो हमे घंटा फर्क नही पड़ता

ज़िंदगी में ऐसा Attitude बनाओ जो जैसा है,
उसे उसी की भाषा में समझाओ!

मुझे औकात सबकी पता है
आप भौंक के मत बताओ !

दोगले लोग मतलबी यार
मुंह पे आप पीठ पीछे सांप।

माना की तू शेर है पर ज्यादा उछल मत
हम भी शिकारी हैं, ठोंक देंगे !

तुम्हारी सोच में बुरे हैं हम
तो सोचो तुम्हारी सोच कितनी बुरी है।

तुझे लगता है कि तेरी बहुत ऊँची शान है,
मगर अफ़सोस तू अभी अंजान है !!

हम अपने अंदाज में मस्त हैं,
जरुरी नहीं की सबको पसंद आए !!

बेशक तू समझदार है पर
मुझे समझाने की जरुरत नहीं है

Attitude status in Hindi 2 line

जितनी इज्जत दे सकता हूँ
उतनी उतार भी सकता हूँ।

बेशक किसी को माफ़ बार बार करो
लेकिन उस पर भरोसा एक ही बार करो !

चाहने वालों की दुआ
और जलने वालों का शुक्रिया।

मुझे कमजोर ना समझना,
मै सोच समझकर शांत बैठा हूं।

गलत फमी मत पाल तू कि तेरा राज़ है
बेटा आकर देख ले कौन किसका बाप है।

इज्ज़त और लट्ठ दोनो तैयार रखो
जो जिसके लायक हो दे दिया करो।

रूठने वाला रूठता है तो रूठ जाए,
हम मनाने का हुनर अब भूल चुके हैं !

शरीफ अगर सराफत छोड़े दे तो
अंजाम अच्छा नहीं होता !

2 line attitude status in Hindi

Look ही Attitude वाला है,
दिल में कोई घमंड नहीं हमारे।

2 line attitude status in Hindi

अच्छा नही अजीब हूँ मै
बच्चा नही बद्तमीज हूँ मै।

पसंद आया तो दिल में,
नही तो दिमाग में भी नही।

बस अब किसी से बात करने
का दिल नही करता।

जब कोई नजरअंदाज करे,
तो नजर आना ही छोड़ दो !!

मेरा थूका हुआ शख्श था वो
जिसे तुम मुँह लगाए फिरते हो

देर लगेगी पर सही होगा
हमें जो चाहिए वही होगा!

शांत बैठने का वक़्त ख़तम हो गया
अब बारी है दहाड़ने की।

बेशक खेल तुम्हारे होंगे लेकिन
अब चाल हमारी होगी।

Two line attitude status

आप अच्छे हैं अच्छे से रहना
हम बुरे हैं हमसे दूर ही रहना।

Attitude उन्हें दिखाता हूँ
जिन्हे तमीज समझ नहीं आती।

दुनिया की भीड़ हो तुम्हें मुबारक
हम अपना रास्ता खुद बनाते हैं।

वक़्त तुम्हारा है उड़ लो
हमारा आने दो उड़ा देंगे।

हम इस तरह हारेंगे कि
तुम जीत कर पछताओ गे।

हम जैसे लोग कीमत से नही
किस्मत से मिला करते हैं।

तू वाकिफ नहीं मेरे जुनून से,
नहला दूंगा तुझे तेरे ही खून से।

हम डर के नही
सब कुछ कर के बैठे हैं।

जो टूटकर भी मुस्कुरा दे,
ऐसा बेशरम इंसान हूं मैं।

Alone attitude status

कर लो नजर अंदाज अपने हिसाब से
जब हम करेंगे तो बेहिसाब करेंगे !

बिकती है ना ख़ुशी, ना कहीं गम बिकता है,
लोग गलतफहमी में हैं, कि शायद कहीं मरहम बिकता है।

कदर होती है इंसान की जरुरत पड़ने पर ही,
बिना जरुरत के तो हीरे भी तिजोरी में रहते है!!

हल्की सी हो चुकी है नाजुक पलके मेरी,
मुद्दतो बाद इन नजरो से गिरा है कोई …

लोग भी बड़े अजीब होते है, गलत साबित होने से पहले माफ़ी नहीं मांगते, बल्कि तालुक तोड़ देते हैं।

ना जाने क्यों कोसते हैं लोग बदसूरती को…
बर्बाद करने वाले तो हसीन चेहरे ही होते हैं।

आत्महत्या कर ली गिरगिट ने भी सुसाइड नोट लिख कर, अब इंसान से ज्यादा रंग में नहीं बदल सकता।

एक दिन भी ना नीभा सकेंगे वो मेरा किरदार,
जो लोग मुझे मशवरे देतें हैं हजार…!

खटकता तो उनको हूँ साहब जहाँ मैं झुकता नहीं,
बाकी जिन्हें अच्छा लगता हूँ वो मुझे कही झुकने नहीं देते ।।

Danger attitude status in Hindi

दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको,
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं…!

ना शौक बदले ना ही जूनून, खून अभी भी वही है,
सिर्फ वक्त की बात है, वरना रौब ओर खौफ आज भी वही है…!

रिश्तों मे गरमाहट बनाए रखो साहब,
ठंड तो अभी और बढे़गी।

छोटा सा नाम है पर मायने बहुत हैं !
मासूम सा चेहरा लेकिन चाहने वाले बहुत हैं!

जब दुश्मनी में मज़ा आने लगा तो,
साले दुश्मन माफी मांगने लगे।

जिसकी जितनी औकात होती है,
वो उतने ही बड़े फैसले लेता है,
कांग्रेस ने तो चवन्नी बन्द की थी।

अपनी हैसियत ऐसी की लोग देखके अपनी औकात भूल जाये ….और अपनी शख्सियत ऐसी की लोग देख के खुद को भूल जाये।

भीड इकट्ठी करके तो किसी को भी हराना आसान है, लेकिन मजा तब है जब आपका नाम सुनते ही भीड में भगदड मच जाये।

दुश्मन तो हमारा कोई नहीं इस जहाँ में मगर पहली नज़र में कोई देख ले तो, दिल लगा ले या फिर हाथ मिला ले ।

Heart touching attitude status in Hindi

दिल मेरा तोडा ऐसे वीरान भी न रहने दिया ।
खुद खुदा हो गया, मुझे इन्सान भी न रहने दिया।

उड़ने दो मिट्टी को आखिर कहाँ तक उड़ेगी
हवाओं ने जब साथ छोड़ा तो जमीन पर ही गिरेगी।

आँख खुलते ही याद आ जाता हैं तेरा चेहरा,
दिन की ये पहली खुशी भी कमाल होती है..!

उदास कर देती है हर रोज़ ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई.. धीरे धीरे..

प्यार तो सब करते है,
कोई दिल से करता है तो कोई दिमाग से…!

बूंदों का सवाब समझ सकता है.. वही,
जो वाकिफ़ हो भीग जाने के हुनर से..

कोई रूठे अगर तो उसे फ़ौरन मना लो,
क्युकी जिद की जंग में अक्सर जुदाई जीत जाती हैं..!

तकिये के निचे दबाकर रखे है
तुम्हारे ख्याल, बेपनाह इश्क और बहुत सारे साल…

टूटी चीजों का मैं भरोसा नहीं करता मगर,
दिल तो अब भी कहता है कि तुम मेरे हो..!

Danger attitude status

तुम जीत की ख़ुशी मनाओ
हमें नाज है हमारी हार पर

जिस चीज का तुम्हे खौफ है
उस चीज का हमें शौक है।

शौक पूरे करो जिंदगी तो,
एक दिन खुद पूरी हो जाएगी..!!

जो था वो रहा नहीं
जो हूँ वो किसी को पता नहीं

खेल ख़ामोशी का है
खतरनाक तो होगा ही।

अंदाज थोड़ा अलग रखता हूँ
शायद इसीलिए मै लोगों को
गलत लगता हूँ।

आजकल ज़माने के साथ चलना है तो,
आपको चेहरे बदलने का हुनर ज़रूर आनाचाहिए ।

औकात नहीं है आँख से आँख मिलाने की,
और बात करते है हमारा नाम मिटाने की !!

हमारा नाम इतना भी कमजोर नहीं है कि,
दो चार दुश्मनों की आवाज़ से बदनाम हो जाए ।।

हमारी अफवाह के धुंए वहीं से उठते,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है ।

Friends attitude status

रेगिस्तान भी हरे हो जाते है,
जब अपने साथ अपने भाई खड़े हो जाते है…!!

हमरा बैठना ही उन दोस्तों के साथ है,
जिन का ना ख़ून कमज़ोर है और ना ही दिल !

हम दोस्ती करते हैं तो अफसाने लिखे जाते हैं
और दुश्मनी करते हैं तो तारिखे लिखी जाती हैं।

STYLE ऐसा करो की दुनिया देखती जाये
और यारी ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए.

दिल तुझको दिया है पगली !
जान तो अभी भी फ्रेंड्स के नाम पर है !!

हमारे पुर्वज तो पत्थर से आग लगाते थे और आग आज भी लग जाती है बस पत्थर की जगह हमारी DOSTI

जो लम्हा साथ हैं उसे जी भर के जी लेना
कम्बख्त ये जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं दोस्तों।

लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है…
तभी तो तुम जैसे दोस्त हमारे पास है…!!

किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह
दोस्तों के दिल में,यूँ ही हर शख्स जन्नत
का हकदार नहीं होता !!

Lion attitude status

तेवर न दिखाओ.. तो लोग..
आँख दिखाने लगते हैं.. जनाब

बेटा झूले पर झूलो लेकिन,
हम बाप हैं तुम्हारे हमे ना भूलो।

हम क्या हैं वो सिर्फ हम जानते हैं
लोग बस अंदाजा लगा सकते हैं।

जहां तुम्हारी पहचान है वहां
हमारा नाम ही काफी है।

सोच समझकर बात किया करो
मेरे हालात ख़राब हैं दिमाग नहीं !

बेटा खेल बहुत अच्छा खेला तूने
लेकिन बंदा गलत चुन लिया।

दुश्मन तो बहुत हैं पर वो कहतें हैं ना
शेर का शिकार कुत्तों से नही होता।

जलो मत हमे देखकर
वरना राख हो जाओगे।

हम अपनी रियासत के राजा हैं
लोगों की पहुँच हमारे लिए मायने नही रखती !

Fadu attitude status

आँख उठाकर भी न देखूँ, जिससे मेरा दिल न मिले,
जबरन सबसे हाथ मिलाना, मेरे बस की बात नहीं।

मेरे ठोकरें खाने से भी कुछ लोगों को जलन है,
कहतें हैं यह शख्स तजुर्बे में आगे निकल गया।

औकात की बात मत कर ऐ दोस्त,
लोग तेरी बन्दूक से ज्यादा मेरे आँखों से डरते है।

हम अच्छे सही लेकिन लोग ख़राब कहतें हैं,
देश के बिगड़े हुए हमको नवाब कहते हैं,

हम इस तरह बदनाम हुए इस शहर में,
पानी भी पीते है तो लोग शराब कहते हैं।

पागली तेरी पसंद ही इतनी सड़ी हैं,
तभी तो हमारें साथ नहींं खड़ी हैं।

ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा,
तबाह होगा।

कुछ ही देर की खामोशी है,
फिर कानों में शोर आएगा,
तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है हमारा तो दौर आएगा ।

ओए सुन छोरी जितनी तुने ‎Collage मै
पढ़ाई कर रखी हैं उस से ज्यादा तो मैने
ने स्कूल मै लड़ाई कर रखी है।

हरा कर कोई जान भी ले ले तो मंज़ूर है मुझको,
धोखा देने वालों को मैं फिर मौका नहीं देता।

हम तो दिल के बादशाह हैं,
जो सुनते भी दिल की है,
और करते भी दिल की है…

शेर को सवा शेर कहीं ना कहीं ज़रूर मिलता हैं..
और रही बात हमारी तो हम तो बचपन से ही सवा शेर हैं।

मेरी शराफत को तुम बुझदिली का नाम मत दो,
क्यूंकि दबे न जब तक घोड़ा, तब तक बन्दूक भी खिलौना ही होती है !!

मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ।

Ego attitude status

ये तमीज कौन है? सब मुझे उससे
बात करने को कह रहे हैं!!

आदत हमारी खराब नहीं हैं,
बस जिंदगी थोड़ी रॉयल जीते हैं

हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है,
छा जाते हैं रंग जब हम महफिल मे कदम रखते हैं।

चर्चाओं में रहने का हमें कोई शौक नहीं,
हमारी सभी बातो के चर्चे है तो हम क्या करें।

जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं,
उनके पीछे एक दिन काफिला होता हैं ।।

भीड़ में खड़ा होना मेरा मक़सद नहीं है ज़नाब,
बल्कि मुझे वो बनना है जिसके लिए भीड़ खड़ी हो।

बहुत गौर से देखने पर जिंदगी को जाना मैंने…
दिल से बड़ा दुश्मन पूरे जमाने में नहीं है…!!!

छोटा सा नाम है पर मायने बहुत हैं !
मासूम सा चेहरा लेकिन चाहने वाले बहुत हैं!

अच्छा हूँ तो अच्छा ही रहने दो।
बुरा बन गया तो झेलने की औकात नहीं तुम्हारी।

अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना है तो,
तरिका बदलो इरादे नहीं..!

Bad attitude status in Hindi

दिल तो आशिको के पास होता है,
हम तो बादशाह लोग हैं जिगरा रखते हैं।

मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मजबूत रखना।
जरा से भी चुके तो महोब्बत हो जायेगी।

मस्त रहता हूं अपनी मस्ती मैं,
जाता नहीं मतलबी लोगो की बस्ती मैं।

मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर
हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है।

मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु,
उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेंरे चर्चे हो।

चाहने वाले हजारों हैं मेरे,
दो चार दुश्मनों से फर्क नहीं पड़ता मुझे…!

ऐड़ीसे लेकर पाँव तक जोर लगा लेना।
अगर हमारे खिलाफ जा ही रहे हो तो,
अपना बीमा भी करवा लेना।

तू कल भी दिल में थी… और आज भी है…
बस कल तक favorite list मे थी…
आज Black list मे हैं।

चलो तुम्हारे प्यार में कुछ तो बन गए,
तुम्हारे शौहर न बन सके तो शायर ही बन गए।

सुन पगली तुझसे अच्छे तो मेरे दुश्मन हैं,
जो हर बात पर कहतें है, तुझे नही छोड़ेंगे।

Short attitude status in Hindi

हम तो पहले से बिगड़े हुए हैं,
हमारा कोई क्या बिगाड़ लेगा।

तुम अपनी अच्छाई में मशहूर रहो,
हम बुरे है हमसे दूर रहो।

आदत हमारी खराब नहीं,
बस जिंदगी थोड़ी रॉयल जीते है।

बेटा दुश्मन तो बहुत है, पर कहते हैं
ना बाप बाप होता है।

हम परों से नहीं।
हौंसले से ऊडान भरते हैं…!

मेरा Attitude मेरी निशानी है,
तू बता तुझे क्या परेशानी है…!

उतना ही बोलो ज़ुबान से
जितना सुन सको कान से।

हम बदमाश तो नहीं बेटा
फिर भी हलके में मत लियो।

जी भर गया है तो बता दो हमें
इनकार पसंद है इंतजार नहीं।

High level attitude status in Hindi

सिर्फ कपड़े ही नही,
सोच भी ब्रेंडेड होनी चाहिये।

अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों मे,
जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे…!!

जिगर वालों को डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ कोई रास्ता नहीं होता..!

तुम ना लगा पाओगे अंदाजा हमारी तबाही का,
तुमने देखा ही कहाँ है मुझे शाम होने के बाद !

दुआ लफ़्ज़ों से नहीं दिल से होनी चाहिए,
क्योंकि खुदा उनकी भी सुनते है जो बोल नहीं पाते!

हम Entry लेट करते है
पर जहा भी करते है Great करते है…..

तेरी यादे भी, सर्जिकल स्ट्राइक से,
कम नही,बिन बताये हर रोज,आ जाती हैं।

जो लड़कियां मुझे Bad Boy कहती है,
शायद उन्हें ये नहीं पता की,
शाहजादे कभी सुधरे हुए नहीं होते..!

बचपन से मुझमें Attitude है!!
पैदा होने के डेढ़ साल तक मैंने
किसी से बात तक नही की।

जिन्हें हमने अपना समझा,
वो आज गैरों में हैं,
हमें दिखाते थे जो औकात
वो आज किसी और के पैरों में हैं।

Attitude and ego status

सुनता उसी की हुं,
जिसकी मै सुनना चाहता हुं ।

मुझे कुछ ऐसा करने पे मजबूर मत करना के कल के क्राइम पेट्रोल में मेरे नाम की दस्तक हो।

हम बिगड़े लोग है साहब
एक बार ही करते है,
महोब्बत हो या दुश्मनी….

महोब्बत को धोखा
दोस्ती को प्यार मानता हूं
जो भी भाई बोल दे,
उसे जिगरी यार मानता हूंँ।

लोग क्या सोचेंगे??
ये भी हम सोचोगे
तो लोग क्या सोचेंगे (घन्टा)।

अगर अपनी औकात देखनी है,
तुझे तो अपने बाप के पैसो का
इस्तेमाल करना छोड़ दे।

ये सोच के दुश्मन को माफ़ कर देता हूं,
वो ज़िंदा नही रहेगा तो मजा कैसे आएगा।

बेटा तुझमे और मुझमें बस फर्क इतना है,
तू जिनके साथ चलता है,
उनकी हमारे सामने नहीं चलती।

आधी नहीं पूरी बात लिख दूँगा,
अगर उठा ली कलम तो मैडम
तेरी औकात लिख दूँगा।

Ego and attitude status

तेरे Attitude से लोग जलते होगे
मगर मेरे Attitude पर तो लोग मरते है।

बच के रहना मुझसे’
क्यूंकि मेरा Åttitude Řainbow की तरह है।
कब कौन सा रंग दिख जाये कुछ पता नहीं।

इंसान सिर्फ आग से नहीं जलता,
कुछ लोग तो हमारे अंदाज से जल जाते है…

छोड दिया है मैंने उनसे बात करना जो समझते थे,
कि मै मतलब से मिलता हूंँ।

दर्द की भी अपनी एक अदा है..
ये तो सहने वालों पर ही फ़िदा है।

प्यार के दो मीठे बोल से ही खरीद लो मुझे,
दौलत की सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पड़ेगी तुम्हे….

बेशक तू बदल ले अपने आपको,
लेकिन ये याद रखना। तेरे हर झूठ को
सच मेरे सिवा कोई नही समझ सकता ।

दीदार की तलब हो तो नजरें जमाये रखना।
क्यों कि ‘नकाब’ हो या ‘नसीब’ सरकता जरूर है।

ख्वाहिश नही मुझे मशहुर होने की …
आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है।

तुझे तो मोहब्बत भी तेरी औकात से ज्यादा की थी।
अब तो नफरत की बात है सोच ले तेरा क्या होगा…

उन्होंने तो हमें धक्का दिया था डुबाने के इरादे से अंजाम ये निकला हम तैराक बन गए …

कोई भी Status छोटा नही होता।
और अपने Status से बडा कोई
Attitude नही होता।

Kadak attitude status in Hindi

क्यो ना गुरूर करू मै अपने आप पे….
मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हजारो थे!

इसी बात से लगा लेना मेरी शोहरत का अन्दाजा…
वो मुझे सलाम करते है, जिन्हे तु सलाम करता हैं।

अपुन की जिंदगी ताश के इक्के की तरह है,
जिसके बगेर रानी और बादशाह भी अधूरे है।

हम अपनी इस अदा पर थोड़ा गुरूर करते हैं,
किसी से प्यार हो या नफरत भरपूर करते हैं।

छोड़ दिया आवारापन तो हमे भुलाने लगे लोग,
शौहरत कदम चूमती थी जब बदनाम हुआ करते थे।

आज तक एसी कोई रानी नही बनी जो,
इस बादशाह को अपना गुलाम बना सके।

रानी नहीं तो क्या हूआ ।
यह बादशाह आज भी लाखों दिलों पर राज करता हैं!

बाप के सामने अय्याशी,
और हमारे सामने बदमाशी,
बेटा भूल कर भी मत करना!

चुप हूँ तो चुप ही रहने दो मुझे,
अगर बोल पड़ा तो काफी चेहरों
को नफरत हो जाएगी!.

Superb attitude status in Hindi

वो समझतें थे तमासा होगा,
हमने चूप रह कर वाजी ही पटल दी।

तुम्हे तुम्हारा लहजा मुबारक …
हमे हमारी शराफत मुबारक।

क्यों हम भरोसा करें गैरों पर !!
जब कि हमें चलना है अपने ही पैरों पर।

हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सज़ा देते हैं…
हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं।

होता है तो होने दो मेरे कत्ल का सौदा,
मुझे भी तो पता चले बज़ार में हमारी क़ीमत क्या है..

रिश्तो को वक़्त और हालत बदल देते है,
अब तेरा ज़िकर होने पर हम बात बदल देते है,

ये जो सर पे घमंड का ताज रखते हैं,
सुन लो दुनिया वालो हम इनके भी बाप लगते है।

वो दिल ही क्या जो किसी के लिए धडके ही नही, वो Attitude ही क्या जो किसी को खटके ही नहीं।

इतने अमीर तो नहीं कि सब कुछ खरीद लें…
पर इतने गरीब भी नहीं हुए कि खुद बिक जाएँ..

तू मेरे साथ नहीं, तो कोई बात नहीं,
शहजादी रोये तेरे लिए,
तेरी इतनी भी औकात नहीं।

वाकिफ़ तो रावण भी था,
अपने अंजाम से मगर ज़िद्द थी,
उसकी अपने अंदाज़ में जीने की।

WhatsApp status attitude

सूरज की गरमी से तालाब खाली होता है,
और हमारी ऐंट्री पर मैदान खाली होता है!

ज़िन्दगी सिगरेट की तरह होती है, Enjoy करो वरना सुलग तो रही है,खत्म तो वैसे भी हो जायेगी।

हीरो वाली नफरत और गुंडों वाली हरकत ,
हम अकसर वक़्त आने पर ही करते है!

बदनाम तो केवल दारु है,वरना किडनी और लिवर तो मैगी ने ही ख़राब किये हैँ ।

शोर गुल मचाने से नाम नहीं बनता,
काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी अख़बारों में छप जाए!

एक उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंनें..
जिसको अपना माना उसे कभी परखा नही।

तूम लौट के आने की तकलीफ मत करना,
हम एक ही मोहब्ब्त दो बार नहीं करते…!!

अगर मेरी किसी बात का तुम्हे बुरा लगे तो ये सोचकर भूल जाना कि कौन सा तुम मेरा कुछ बिगाड़ लोगे !!

जंगल में शेर जब चैन की नींद सोता है तो कुत्तो को ग़लतफ़हमी हो जाती है की जंगल में अपना राज है।

Attitude whatsApp status

मेरी खामोसी को कमजोरी ना समझ ऐ काफिर,
गुमनाम समन्दर ही खौफ लाता है…!!

हमारा शौंक तो तलवार रखने का है,
बन्दूक के लिए तो बच्चे भी ज़िद करते है…!!

झुण्ड की जरूरत तो कमजोरो को पड़ती है,
तबाही मचाने के लिए तो मुझ जैसा एक शेर ही काफी है।

ना तोल मेरी मोहब्बत को अपनी दिल्लगी से,
देख कर मेरी चाहत अक्सर तराजू टूट जाते हैं !

अभी तो हम मैदान में उतरे भी नहीं
और लोगों ने हमारे चर्चे शुरू कर दिये…!!

हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सज़ा देते हैं,
हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं…!!

हमारा Time कुछ इस तरह आएगा,
जो नफरत करता है वो भी हमें चाहेगा।

रेस वो लोग करते है, जीसे अपनी किस्मत आजमानी हो, हम तो वो खिलाडी है, जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है..

डरते तो हम किसी के बाप से भी नही,
बस Respect नाम की चीज बीच मे आ जाती है।

जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन,
एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले।

WhatsApp attitude status

साखों से टूट जाये वो पत्ते नहीं हैं हम,
आंधी से कोई कह दै की औकात में रहे।

अगर तुझको गुरूर है सत्ता का इस कदर तो,
हम भी तख्तों को पलटने का हुनर रखते है।

फलक को ज़िद है जहाँ बिजलियाँ गिराने की,
हमारी भी जिद है वहीँ आशियाँ बनाने की।

भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है,
वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं।

खून मे ऊबाल, वो आज भी खानदानी है,
दुनिया हमारे शौक की नहीं, हमारे तेवर की दिवानी है।

गूलाम हूं अपने घर के संस्कारों का,वरना मै भी लोगों को उनकी औकात दिखाने का हूनर रखता हुं।

रियासते तो आती जाती रहती है,मगर बादशाही करना तो आज भी लोग हमसे सीखते है।

हर किसी को मैं खुश रख सकूं वो सलीका मुझे नहीं आता, जो मैं नहीं हूँ, वो दिखने का तरीका मुझे नहीं आता।

कुछ चीजें पैसो से नहीं मिलती,
और मुझे उन्ही चीजो का शौक है।

Attitude status for WhatsApp

बादशाह तो वक़्त होता हैं
इंसान तो यूँ ही गुरुर करता हैं…!!

हम उस ऊंचाई पर है जहाँ तुम्हारे सर से
ज्यादा उंचाई पर हमारे पांव रहते है !!

जब वक़्त किसी का साथ देता है,
तो बन्दा हर किसी व्यक्ति को मात देता है।

Attitude तो मेरे पास भी है, लेकिन इतना मुफ्त का भी नहीं हैं,जो मै बात बात पर दिखाऊ…!!

हमारी रगों में वो खून दोड़ता है, जिसकी एक बूंद अगर तेजाब पर गिर जाए तो तेजाब जल जाये।

सुना है की समन्दर को बहुत गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जिधर तूफ़ान आया है।

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है,
दहशत हमेशा शेर की ही रहती है।

Luck तो हर किसी का है यार But
हमे पाने के लिये Gudluck चाहिये !

Attitude WhatsApp status for girl

रूठा हुआ है हमसे.. इस बात पर जमाना,
शामिल नही है अपनी फितरत में सर झुकाना

जिद समझो तो जिद ही सही
SELF RESPECT से बढ़कर
कुछ भी नही।

हम अपना वक्त बर्बाद नही करते
जो हमे भूल गए हम उन्हे याद नही करते.!

घमंड नही है बस जहां दिल
नही करता वहां बात नही करती।

तेरा ATTITUDE मेरे सामने CHILLER है
क्योंकि मेरी SMILE ही कुछ ज्यादा KILLER है

जो सोच लिया वही करती हूं
मै वो लड़की नही जो हर किसी पे मरती हूं.!

अपने लुक में इतना तो दम है..
चाहूं तो रोज एक नई Love Story Create करूँ,
लेकिन नवाबजादी हूँ और दिल्लगी करना मेरी फितरत में नहीं..!

राज तो हमारा हर जगह है
पसंद करने वालों के दिल में और
नापसंद करने वालों के दिमाग में…

Attitude तो अपना भी खतरनाक है
जिसे भुला दिया उसे भुला दिया, फिर
एक ही शब्द याद रहता है Who are U…

Angry attitude status for WhatsApp

पसंद आ गए है कुछ लोगों को हम,
कुछ लोगों को ये बात पसंद नहीं आयी।

चल पड़ा हूँ अब मैं भी ज़माने के उसूलों पे,
अब मैं भी अपनी बातों से मुकर जाता हूँ।

यहाँ किस की मज़ाल है जो छेड़े दिलेर को,
गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को।

न तेरी शान कम होती,
न तेरा रुतबा घटा होता,
जो गुस्से में कहा,
वही हंसकर कहा होता !!

तू अगर चाँद का टुकड़ा है तो क्या,
मैं भी मेरे बाप का जिगर का टुकड़ा हूँ !!

शुरुआत से देखने का शौक है हमें,
चाहे वो फिल्म हो या दुश्मन की बरबादी !!

मैं अख़बार नहीं
जो दुसरे दिन पुराना हो जाऊं,
मैं जिन्दगी का वो पन्ना हूँ
जहां लम्हे ठहर जाते है…

WhatsApp breakup attitude status

मैं उसकी दुआ से डर गया हुं साहब,
वो कह रही थी कि,
तुमको मुझसे भी अच्छी मिल जायेगी…

बहुत करीब आकर बताया,
उसने कि “हम तुम्हारे नहीं!

अरे जितनी शिद्दत से हम प्यार निभाना जानते हैं
इतनी शिद्दत से हम नफरत करना भी जानते हैं…

सही रहा मेरे साथ नहीं क्योंकि
तेरी इतनी औकात नहीं है।

कमाल तेरे नखरे, कमाल का तेरा स्टाइल है;
बात करने की तमीज नहीं, और हाथ में मोबाइल है!

सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है,
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है!

Positive attitude status for WhatsApp

आजकल ज़माने के साथ चलना है तो,
आपको चेहरे बदलने का हुनर ज़रूर आना चाहिए।

गिरना भी अच्छा है, औकात का पता चलता है,
बढ़ते है जब हाथ उठाने को
अपनों का पता चलता है !!

सिगरेट मत बनो की इस्तेमाल के बाद पैरो तले मसल दिए जाओ | नशा बनो की तुम्हे इस्तेमाल करने वाला तबाह हो जाये |

हम झुकते है क्यूंकि हमें रिश्ते निभाने का शौक है,
वरना गलत तो हम कल भी नहीं थे और आज भी नहीं है।

ये हालात ही होते हैं जो बातें सुनना और सहना सिखाते है, ऐसे तो हर एक इंसान फितरत से बादशाह ही होता है …!!

हम मरेगें भी तो उस अदाज से..
जिस अंदाज में लोग जीने को भी तरसते हैं…!

Sad attitude status for WhatsApp

एक ना एक दिन मंज़िल मिल ही जाएगी,
ठोकरें ज़हर थोड़े है जो खा कर मर जाऊंगा।

मैंने कब कहा कीमत समझो तुम मेरी,
हमें बिकना ही होता तो यूँ तन्हा ना होते !!

मैं माफ़ तो कर सकता हूँ,
लेकिन कभी भूल नहीं सकता।

जिस रफ्तार से तू निकल रही हैं ना ज़िन्दगी,
एक चालान तो तेरा भी बनता हैं ।

एक उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंनें..
जिसको अपना माना उसे कभी परखा नही।

तूम लौट के आने की तकलीफ मत करना,
हम एक ही मोहब्ब्त दो बार नहीं करते…!!

आज उस की आँखों मे आँसू आ गये, तब वो बच्चो को सिखा रही थी कि मोहब्बत ऐसे लिखते है..!!

झट से बदल दु: इतनी ना हैसियत ना मेरी आदत हैं,
रिश्ते हों या लिबास में बरसों चलाता हूँ।

सोच रहा हूँ की दिल का बीमा करवा दु,
कोई ना कोई इसें तोड़ ही देता हैं।

जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं,
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से।

Fb status attitude

हमारा Style और Attitude ही कुछ अलग है,
बराबरी करने लगोगे तो बिक जाओगे ।

Fb status attitude

वैसे हम भी शरीफ ही हैं,
बस कुछ अपनों ने बदनाम कर रखा है…!

मिजाज में थोड़ी सख्ती जरूरी है साहेब,
लोग पी जाते अगर समुन्दर खारा ना होता !!

सुन पगली मैं वक्त के साथ अपने शौक बदलताहूँ,
दोस्त नहीं…!

तुम दुश्मनों की बात करते हो,
मेरा attitude देख कर तो
अपने ही जल जाते हैं…!

ये बदमाशी की बातें सोच समझ कर किया कर बेटे
क्यूंकि जिन किताबों से तूने बदमाशी सीखी है,
वो किताब हमने ही लिखी हैं…!

हम मरेगें भी तो उस अदाज से..
जिस अंदाज में लोग जीने को भी तरसते हैं…!

अपना भला कौन क्या बिगाड़ेेगा
अपनी तो किस्मत उसने लिखी है,
जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता !!

समझा दे उन समझदारों को,
कि कातिलों की गली में भी
दहशत हमारे ही नाम की है !!

अपना आएगा इस भरोसे प मत रहो,
क्यूंकि अपना Time आता नहीं, लाना पड़ता है !!

बेटा Game तो बहुत अच्छा खेला तूने,
लेकिन बंदा गलत चुन लिया !!

मुझे मारना हो तो छुप कर मारना,
क्यूंकि सामने से तो मै हज़ार पर भारी हूँ !!

कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं!!

हमसे जलने वालों को शांति और
कोरोना की वैक्सीन पता नहीं कब मिलेगी।

हम खामोशी से काम करते हैं,
इसका मतलब ये नही किसी के बाप से डरते हैं।

थोड़ा तमीज में रहो वरना,
बदतमीजी में हम तुम्हारे भी बाप हैं।

हमारी शराफत का फायदा मत उठाओ,
कयामत आ जाएगी जब हम बदमाशी पर आयेंगे।

तुम बस थोड़ा सा इंतजार करो
तुम्हारी बदमाशी और अकड हम ही निकालेंगे।

तुम सिखाओ अपने दोस्तों को हथियार चलाना,
हमारे दोस्त तो साले पहले से ही बारूद हैं !!

Fb attitude status

तू क्या जानेगा हमारी ‪बदमाशी‬ के आलम….
जिस ‪उम्र‬ में तूने पतंगे काटी है ‪बेटा‬,
उस उम्र में हमने जेल‬ काटी है।

Style‬ ‪ऐसा करो‬ की ‪दुनिया देख़ती‬ जाये‬,
और ‪यारी‬ ऐसी करो की दुनिया ‪जलती जाए‬ ।।

एक हार से कोई फ़क़ीर और एक जीत से कोई
सिकंदर नहीं बनता।

परेशान ना हुआ करो लोगों की बातों से कुछ लोग पैदा ही बकवास करने के लिए होते हैं।

जब चलना नहीं आता था तो लोग गिरने नहीं देते थे, जब से संभाला है खुद को लोग पैर -पैर पर गिराने की कोशिश करते हैं।

जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार-बार चुभे… उसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक दो

एक दिन ऐसा आएगा तूँ मुझे Request भेजना चाहेगी, लेकिन वहाँ सिर्फ एक ही Option होगा Follow me..!!

रोज स्टेटस बदलने से जिंन्दगी नहीं बदलती,
जिंदगी को बदलने के लिये एक स्टेटस काफी है..!!

अगर कोई चुप है तो इसका मतलब ये नहीं की उसे बोलना नहीं आता, हो सकता है वो थप्पड़ मारने में यकीन रखता हो।

हमारे हौसले कौन रोक पाएगा अगर कोई दुश्मन आएगा तो आंखों से सिर्फ सावन बरसाएगा।

प्यार, एहसान, नफरत, दुश्मनी जो चाहो वो करलो मुझसे, आप की कसम वही दोगुना होकर मीलेगा।

साथ बैठने की औकात नहीं थी उसकी,
जिसको मैंने सर पर बिठा रखा था।

प्यार नही हुआ पर्सनल लोन हो गया,
कोई देंने को ही तैयार नहीं।

अंजाम चाहे जो भी हो,
पर खेल तो अब बडा़ ही खेलेंगे….

हम खराब लोगों में एक खूबी हैं,
हम मुसीबत में काम आते हैं….

इतना Attitude मुझे मत दिखा ऐ पगली ,
जिस पाऊडर से तू Makeup करती है,
उस पाऊडर से तो हम केरम खेला करते है….

हम तो दुश्मन की शक्ल देखकर,
उसकी औकात बता देते है….

Attitude status for fb

इरादे सब मेरे साफ़ होते हैं,
इसीलिए लोग अक्सर मेरे ख़िलाफ़ होते हैँ..!!

मेरे आगे ज्यादा अकड़ मत दिखा, जिस रास्ते पे तू चल रहा है उसपे मैंने धूल उड़ा रखी है..!!

अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे नज़र अंदाज़ रखो..!!

दुनिया क्या सोचेगी ये
मै कभी नहीं सोचता..!!

बात उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई बात होती है..!!

अंदाज़ तो हमारा भी,खतरनाक हैं पगली,
जिसको भुला दिया,तो समझो भुला दिया….

माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर,
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है….

चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये,
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये।

जो पानी से नहाता है, वो लिवास बदलता है,
जो पसीने से नहाता है, वो इतिहास बदलता है!

दुआ लफ़्ज़ों से नहीं दिल से होनी चाहिए
क्योंकि खुदा उनकी भी सुनते है जो बोल नहीं पाते।

इज्जत दो इज्जत लो वरना
पहली फर्सत में निकल लो।

वक़्त खराब है तो झुकता जा रहा हूँ,
जब दिमाग खराब होगा
तो पल पल का हिसाब लूँगा…!!

तू मेरी नक़ल तो कर लेगा
लेकिन बराबरी कैसे करेगा।

Facebook attitude status

मैंने कब कहा कीमत समझो तुम मेरी,
हमें बिकना ही होता तो यूँ तन्हा ना होते !!

मैं माफ़ तो कर सकता हूँ,
लेकिन कभी भूल नहीं सकता।

Look ही Attitude वाला है,
दिल में कोई घमंड नहीं हमारे..!!

घायल शेर की साँसे उसकी दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती है..!!

प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है…
अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है

भगवान मेरे दुश्मनों को मेरी सफ़लता देखने के लिए लम्बी उम्र देना।

अपने लिए नहीं तो उन लोगों के लिए कामयाब बनो, जो आपको नाकामयाब देखना चाहते हैं |

किसी पर शक करके बर्बाद होने से अच्छा है,
किसी पर यकीन करके बर्बाद जो जाओ..!!

तेरे माँ-बाप का ख्याल आ जाता है,
वरना तेरा गरूर तो तोड़ के रख दें..!!

ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा

भीड़ में खड़ा होना मकसद नहीं है मेरा बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वह बनना है मुझे..!

आँख उठाकर भी न देखूँ,
जिससे मेरा दिल न मिले,
जबरन सबसे हाथ मिलाना,
मेरे बस की बात नहीं.!

Killer attitude status for fb

दुश्मन से क्या डरना,
शेर हूँ दुश्मन होना जायज़ है..!!

हम बात ख़त्म नहीं करते,
कहानी ही ख़त्म करते हैं..!!

अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे नज़र अंदाज़ रखो..!

मुँह पर सच बोलने की आदत है मुझे,
इसलिए लोग मुझे बद्तमीज कहते है..!

हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है,
छा जाते हैं रंग, जब हम महफिल में कदम रखते है!

शेर को जगाना और हमे सुलाना किसी के बस की बात नहीं, हम वहां खड़े होते हैं जहा मैटर बड़े होते हैं..!!

नाम तो हर किसी का चल सकता है,
बस चलाने का दम होना चाहिये..!!

हम बंदूक के ट्रिगर पे नहीँ,
बल्कि खुद के जीगर पे जीते हैं..!!

घमंडी लड़किया मुझसे दूर ही रहे, क्यूंकि मनाना मुझे आता नहीं और भाव में किसी को देता नही..!!

बाकी लड़कों के नाम Love Letter लिखा जाता है, हमारे नाम FIR लिखी जाती है..!!

कौन कहता है क़ि चाँद तारे तोड़ लाना ज़रूरी है,
दिल को छू जाए प्यार से दो लफ्ज़ वही काफ़ी है..!!

हम किसी को ऊतना ही बर्बाद करते हैं
जितनी उसकी औकात हो..!!

कमियाँ तो बहुत हैं मुझमें…
साला कोई निकाल के तो देखाये।

Cool attitude status in Hindi for Facebook

बदल गए है हम क्योंकि..
बात अब औकात तक आ पहुंची है।

हमको मिटा सके यह ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं!

छू ना सकूं आसमान तो ना ही सही दोस्तों,
आपके दिल को छू जाऊं बस इतनी सी तमन्ना हैं ।।

भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है,
वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं !!

मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठे रोते है…
लोगो ने हमें महफ़िल में हँसते देखा है…!

अगर जिंदगी में शान से जीना है तो
थोड़ा Attitude और Style तो दिखाना पड़ता है!

मेरा खुद का Attitude Control नहीं होता..
तुम्हारा कहां से करूं..!

शुरुआत में देखने का शौक है हमे!
चाहे वो फिल्म हो या दुश्मन की बर्बादी..!

कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं!!

हमारा Style और Attitude ही कुछ अलग है,
अगर बराबरी करने लगोगे तो बिक जाओगे!

पाना है मुकाम, वो मुकाम अभी बाकी है,
अभी तो जमीन पर आए हैं,
आसमान की उड़ान बाकी है!

औकात नहीं है दुश्मनो की आँख से आँख मिलाने की और बात करते हैं साले घर से उठाने की..!!

बादशाह नही, टाइगर हूँ मैं, इसलिए लोग इज्ज़त से नही, मेरी इजाज़त से मिलते है..!!

हथियार तो हम शौक के लिए रखते हैं,
खौफ के लिए तो हमारा नाम ही काफी है..!!

जंगल में शेर जब चैन की नींद सोता है, तो कुत्तो को ग़लतफ़हमी हो जाती है कि जंगल में अपना राज है..!!

शेर के पाव में अगर काटा चुभ जाये इसका ये मतलब नही की कुत्ते राज्य करेंगे..!!

हम आज भी शतरंज़ का खेल,
अकेले ही खेलते हैं,
क्यूंकि दोस्तों के खिलाफ चाल,
चलना हमे आता नही!!

ज़ाहिर भी कर रही थी कुछ,कुछ छुपा भी रही थी,उसकी पलकें झुकीं हुईं थीं,और वो मुस्कुरा भी रही थी…!

बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी मुझे झुकाने मे बेटा तू तो कोशिश भी मत करना तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे..!

हुनर सबका अलग होता है, बस किसी का छिप जाता है और किसी का छप जाता है।

राज तो हमारा हर जगह पे है। पसंद करने वालों के “दिल” में और नापसंद करने वालों के “दिमाग” में।

मंज़िल नहीं मुझे तो राह से मिलना है,
दुनिया के साथ किसे जीना है, मुझे तो Attitude में जीकर शान से मरना है!

रहते हैं आस-पास ही,
लेकिन साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे,
बस…..खाक नहीं होते..!!

Leave a Comment